टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। एयर इंडिया ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। एयर इंडिया ने मिडल ईस्ट में जारी संकट के बीच इजरायल के तेल अवीव से आने और जाने वाली सभी फ्लाइट्स को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फैसला किया है। एयर इंडिया ने कहा कि तेल अवीव से आने और जाने वाली सभी फ्लाइट्स 8 अगस्त तक सस्पेंड की जा रही हैं।
मेहमानों और क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
एयर इंडिया ने कहा है कि वे हालात पर नजरें बनाए हुए हैं। एयरलाइन कंपनी ने बताया कि मेहमानों और क्रू की सुरक्षा, उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। एयर इंडिया ने इस पूरे मामले में यात्रियों की मदद के लिए कॉन्टैक्स सेंटर के 2 फोन नंबर- 011-69329333 / 011-69329999 जारी किए हैं। इन नंबरों पर 24×7 संपर्क किया जा सकता है।
एयर इंडिया के ऑफिशियल स्टेटमेंट में क्या है
एयर इंडिया ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ”मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में चल रही स्थिति को देखते हुए, हमने 08 अगस्त 2024 तक तत्काल प्रभाव से तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित संचालन को निलंबित कर दिया है। हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है। हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे 24/7 संपर्क केंद्र पर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें।”
हमास नेता की हत्या के बाद मिडल-ईस्ट में बिगड़े हालात
बताते चलें कि ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद हमास नेता इस्माइल हनियेह की 31 जुलाई को हत्या कर दी गई थी। हमास ने अपने राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख की मौत के लिए इजराइल के हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया है। इजराइल ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के लिए हनियेह और अन्य हमास नेताओं को मारने का संकल्प लिया था। इस्माइल हनियेह पर हुए इस हमले से एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध का खतरा उत्पन्न हो गया है।