दुनिया को हंसाने वाले ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ झेल चुके जिंदगी में बहुत दर्द, शोहरत मिलने के बाद भी नहीं थे पैसे


Sunil Grover- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
शोहरत मिलने के बाद भी नहीं थे पैसे

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कॉमेडियन एक्टर सुनील ग्रोवर आज जिस मुकाम पर है उसके लिए पहले उनका जो हाल था। उसके बारे में सुनकर या जानकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी। दुनिया को कभी डॉ. मशहूर गुलाटी तो कभी गुत्थी बन हंसाने वाले सुनील ग्रोवर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब शोहरत होने के बाद भी उनके पास दौलत नहीं थी। उन्हें काम और पैसों के लिए दर-दर भटकना पड़ा है। शायद ही ऐसा कोई भारतीय कॉमेडियन होगा जिसके पास नेम फेम होने के बाद भी गुजारा करने के लिए पैसे नहीं रहे होंगे।

फेमस होने के बाद भी इस एक्टर के पास नहीं थे पैसे

सुनील ग्रोवर हिन्दी सिनेमा के ऐसे स्टार है जिन्हें टीवी स्क्रीन पर देखते हुए लोग उनके लुक और बातों को सुन हंसने को मजबूर हो जाते हैं। उनका अभिनय इतना शानदार होता है कि स्क्रीन पर उनका होना ही लाफ्टर की गारंटी देता है, जिस भी शो या फिल्म में सुनील ग्रोवर दिखाई देते हैं लोग उन्हें उसी किरदार में पसंद करने लगते हैं। कपिल शर्मा शो में उनके निभाए किरदार रिंकू भाभी, गुत्थी और डॉ गुलाटी जैसे मशहूर रोल आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं। इन किरदारों को याद कर आज भी लोग के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान आ जाती है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है। वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि सुनील के पास शोहरत होने के बावजूद उन्हें पैसे कमाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा है।

मशहूर गुलाटी ने जिंदगी में झेल बहुत दर्द

सुनील काफी वक्त तक थियेटर करते रहे इसी दौरान उन्हें कॉमेडियन जसपाल भट्टी के शो ‘प्रोफेसर मनी प्लांट’ में काम करने का मौका मिला। इस शो के बाद उन्हें ‘गुटर गू’ में देखा गया। ये एक साइलेंट कॉमेडी शो था। इस शो से उनकी किस्मत चमकी। सुनील ग्रोवर को इस शो के बाद काफी समय तक काम नहीं मिला था। उसके बाद वह ‘चला लल्लन हीरो बनने’, ‘क्या आप पांचवी फेल चंपू हैं’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘मेड इन इंडिया’ जैसे शो में दिखे। वहीं इंडिया टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि टीवी जगत में नाम कमाने के बाद भी एक दौर ऐसा आया था जब उनके लिए 500 रुपये तक कमाने मुश्किल थे।

सुनील ग्रोवर के बारे में

1998 में ‘प्यार तो होना ही था’ में वो बार्बर के किरदार में दिखाई दिए। ये सुनील ग्रोवर की पहली फिल्म थी। उन्होंने ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘फकीरा’, ‘जिला गाजियाबाद’, ‘गब्बर इज बैक’, ‘गजनी’ और ‘भारत’ जैसी फिल्में की हैं। रेडियो मिर्ची पर सुनील ग्रोवर का रेडियो शो ‘हंसी के फव्वारे’ भी हिट था। हाल ही में सुनील ग्रोवर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल’ शो में दिखें थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *