3 महीने तक मिलेगा फ्री इंटरनेट, इस कंपनी ने पेश किया सस्ते प्लान में हाई स्पीड डेटा का ऑफर


Excitel, excitel Monsoon Hungama 2.0 offer, excitel 200 mbps plan, excitel 200 mbps plan price, Mons- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
एक्साइटेल अपने लाखों ग्राहकों के लिए लाया शानदार ऑफर।

सस्ते रिचार्ज प्लान में अधिक और हाई स्पीड डेटा के मामले में ब्रॉडबैंड का कोई तोड़ नहीं है। पिछले कुछ समय में भारत में मोबाइल डेटा यूजर्स के साथ साथ ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। मार्केट में कई  सारी कंपनियां ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराती हैं। यूजर्स को लुभाने और ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए समय समय पर कंपनियां तगड़े ऑफर्स भी लाती रहती हैं। इस बीच पॉपुलर कंपनी एक्साइटेल अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। 

अगर कम खर्च में अधिक और हाई स्पीड डेटा चाहते हैं तो एक्साइटेल का नया ऑफर आपको जरूर पसंद आने वाला है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए मानसून हंगामा 2.0 ऑफर लेकर आई है। एक्साइटेल अपने मानसून हंगामा 2.0 ऑफर में ऐसे ऑफर्स दे रही है जो आपको महंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान्स से छुटकारा दे सकते हैं। आइए आपको एक्साइटेल के लेटेस्ट प्लान के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

लाखों ग्राहकों के लिए फ्री इंटरनेट सर्विस

अगर आप एक्साइटेल यूजर हैं या फिर एक्साइटेल का नया कनेक्शन लेते हैं तो मानसून हंगामा 2.0 ऑफर में 3 महीने के लिए फ्री इंटरनेट की सर्विस मिलेगी। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग का शौक रखते हैं तो आपको एक्साइटेल का यह ऑफर फ्री में 16 ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस भी देता है। इस आप अब अपने ओटीटी में खर्च होने वाले पैसों की भी बचत कर सकते हैं। 

कुछ ही समय के लिए आया धांसू ऑफर

आपको बता दें कि एक्साइटेल का यह मानसून ऑफर का लाभ आप सिर्फ 4 अगस्त तक ही उठा सकते है। अगर आप अभी एक्स्टाइटेल का यह प्लान खरीदते हैं तो आपको 3 महीने के लिए फ्री इंटरनेट की सर्विस तो मिलेगी ही साथ में 9 महीने तक आपको 16 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और साथ 300 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स की सुविधा मिलने वाली है। इतना ही नहीं आपको कंपनी इस ऑफर के साथ फ्री इंस्टालेशन का भी ऑफर दे रही है। 

कम कीमत में मिलेगी तगड़ी स्पीड

आपको बता दें कि मानसून हंगामा 2.0 ऑफर में इंटरनेट डेटा का मासिक शुल्क 349 रुपये है इस तरह आपको 9 महीने के लिए जीएसटी के साथ 3669 रुपये देने पड़ेंगे। इस ऑफर के तहत प्लान लेने पर आपको 200Mbps की हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। 

यह भी पढ़ें- BSNL ने खत्म कर दी बड़ी टेंशन, एक बार में ही 300 दिनों तक रिचार्ज कराने के झंझट से मिला छुटकारा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *