US Election: कमला हैरिस ने रचा इतिहास, डेमोक्रेटिक पार्टी ने घोषित किया राष्ट्रपति उम्मीदवार, ट्रंप को देंगी टक्कर


kamala harris- India TV Hindi

Image Source : FILE
कमला हैरिस

वाशिंगटन: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। शुक्रवार को डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में बहुमत के साथ उनके नाम पर मुहर लग गई। डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया।

भारतीय-अफ्रीकी मूल की पहली महिला उम्मीदवार

कमला हैरिस ने इस उपलब्धि के साथ ही एक इतिहास रच दिया है। वे भारतीय-अफ्रीकी मूल की पहली महिला हैं जिसे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। अमेरिका में 5 नवंबर को होनेवाले आम चुनाव में कमला हैरिस का मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगा।

‘एक्स’ पर शेयर की अपनी भावनाएं

डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति का उम्मीदवार चुने जाने के बाद कमला हैरिस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा, ‘मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अगले सप्ताह आधिकारिक रूप से नामांकन स्वीकार करूंगी। यह अभियान देश के प्रति प्रेम से प्रेरित होकर लोगों के एक साथ आने और हम जो हैं उसकी बेहतरी के लिए संघर्ष करने को लेकर है।’ 

जो बाइडेन ने कहा-सबसे अच्छा फैसला

 इस घोषणा के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा कि उन्होंने कमला हैरिस को राष्ट्रपति के रूप में चुनने का सबसे अच्छा निर्णय लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा’ मैंने जो सबसे अच्छा निर्णय लिया, वह कमला हैरिस को अपने उपराष्ट्रपति के रूप में चुनना था। अब जब वह हमारी पार्टी की उम्मीदवार होंगी, तो मुझे इससे अधिक गर्व नहीं हो सकता।’

हैरिस को चुनौती देने कोई नहीं उतरा

बता दें कि 4,000 से अधिक कॉन्वेंशन डेलीगेट्स के पास बैलेट जमा करने के लिए सोमवार तक का समय था लेकिन कोई भी अन्य उम्मीदवार कमला हैरिस को चुनौती देने के लिए योग्य नहीं था, जिससे उनका चयन लगभग तय हो गया। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक राष्ट्रपति पद के लिए पहली महिला का औपचारिक नामांकन नस्लीय और लैंगिक मुद्दों से लंबे समय से जूझ रहे राष्ट्र के लिए एक मील का पत्थर है। हैरिस ने समर्थकों के साथ एक कॉल पर कहा, ‘मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं।और मैं आपको बताऊंगी कि हमारे प्रतिनिधियों, हमारे राज्य के नेताओं और कर्मचारियों के अथक परिश्रम ने इस पल को संभव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’

 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *