बोनी कपूर और श्रीदेवी की लाडली बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर जल्द ही जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ से साउथ फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। इन कलाकारों की केमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में है। आज फिल्म के मेकर्स ने ‘देवरा: पार्ट 1’ का दूसरा गाना रिलीज कर दिया है। इससे पहले मेकर्स ने गाने का एक पोस्टर भी शेयर किया था, जिसमें जाह्नवी और जूनियर एनटीआर रोमांटिक अवतार में नजर आए थे।
धीरे-धीरे अब रिलीज हो गया है
‘देवरा: पार्ट 1’ के दूसरे गाने का नाम हिंदी में ‘धीरे-धीरे’ है। गाने में जाह्नवी और जूनियर एनटीआर दोनों ही खूबसूरत मंजर के सामने रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों एक-दूजे की आंखों में खाए हुए दिख रहे हैं। इस गाने के वीडियो में कुछ वीडियो सीन्स हैं बाकी स्टिल तस्वीरें ही लगाई गई हैं। इस गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है, जिसे शिल्पा राव ने गाया है और कौसर मुनीर ने लिखा है। ‘बैंग बैंग’ और ‘तौबा तौबा’ के मशहूर कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने ही इस गाने को भी कोरियोग्राफ किया है। जाह्नवी और जूनियर एनटीआर के लुकी बात करें तो दोनों मछुआरों जैसे कपड़ों में नजर आ रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
फैंस को पसंद आ रहा है नया गाना
जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर को स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं। लोगों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। लोगों को नया गाना भी भा रहा है और इसे पसंद करने वाले बार-बार देख रहे हैं। 2 घंटे के भीतर ही इस गाने को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन भी इस जोड़ी की तारीफ से भरा पड़ा है। एक फैन ने लिखा, ‘एक बेहतरीन मेलोडी गाना जो आपके दिलों को छू लेगा।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘सिजलिंग जोड़ी धमाकेदार है।’ आपको बता दें कि ‘देवरा: पार्ट 1’ के दूसरा गाने को मशहूर प्लेबैक सिंगर शिल्पा राव ने तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में भी आवाज दी है।
इस दिन रिलीज होगी ‘देवरा: पार्ट 1’
बता दें, फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ गानों की शूटिंग बाकी है, जो जल्द ही पूरी हो जाएगी। एक्शन थ्रिलर फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है। कोराताला शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जान्हवी कपूर, श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको और नारायण हैं।