IND vs GER: सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड का आंकड़ा


Ind vs Ger- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारत बनाम जर्मनी

भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में अपने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है, और इस मुकाबले में उनका सामना वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी से होगा। भारतीय टीम ने 4 अगस्त, रविवार को अपने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन की टीम को हराया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई। टीम इंडिया का क्वार्टर फाइनल मुकाबला काफी ज्यादा विवादों से घिरा रहा। दरअसल भारतीय टीम ने सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ 45 मिनट से ज्यादा समय तक मुकाबला खेला क्योंकि अमित रोहिदास को रेफरी ने रेड कार्ड दे दिया था।

क्वार्टर फाइनल में भारत का कमाल

टीम इंडिया के लिए 10 खिलाड़ियों के साथ मुकाबला खेलना आसान नहीं रहा। भारत ने फिर भी अपने मजबूत डिफेंस के दमपर इस मुकाबले को फुल टाइल तक 1-1 पर रोके रखा और आखिर में मुकाबले को शूटआउट में 4-2 के अंतर से अपने नाम कर लिया। पेनल्टी शूटआउट में श्रीजेश ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे इस खेल में सर्वश्रेष्ठ क्यों हैं। उन्होंने भारत के लिए पेनल्टी शूटआउट के अलावा भी मैच के दौरान कई गोल बचाएं।

रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

अब सेमीफाइनल के लिए मैदान तैयार है और जब बात नाकआउट मैचों की आती है तो भारत और जर्मनी का इतिहास काफी पुराना है। दोनों टीमों के बीच कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने ओलंपिक 2020 में जर्मनी को ही हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। ऐसे में आइए जानते हैं कि टीम इंडिया का रिकॉर्ड जर्मनी के खिलाफ कैसा रहा है। वहीं ओलंपिक के इतिहास में कौन किस पर भारी है।

भारत और जर्मनी का हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और जर्मनी के बीच अब तक 105 मैच खेले गए हैं, जिसमें जर्मनी 53-25 से आगे है। 27 मैच ड्रॉ रहे हैं। इन मैचों में भारत ने 174 गोल किए हैं जबकि जर्मनी ने 227 गोल किए हैं। इन दोनों दिग्गजों के बीच हाल के दिनों में सबसे मशहूर मुकाबला टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक का मैच था। मैच के अंतिम समय में श्रीजेश द्वारा पीसी से किए गए आखिरी क्षणों के स्टॉप की बदौलत भारत ने 5-4 से रोमांचक जीत हासिल की थी। इन दोनों टीमों के बीच पिछले 6 मुकाबलों में से 5 में भारत ने जीत हासिल की है। दोनों के बीच आखिरी मैच FIH प्रो लीग में हुआ था, जहां जर्मनी ने 3-2 से जीत दर्ज की थी। बात करें ओलंपिक के बारे में तो दोनों देशों के बीच कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं। जहां टीम इंडिया ने 5 और जर्मनी ने 4 मैच जीते हैं। वहीं तीन मैच ड्रॉ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचते ही भारतीय हॉकी टीम को रैंकिंग में हुआ फायदा, ऑस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन को भारी नुकसान

बैडमिंटन में लक्ष्य सेन हारे ब्रॉन्ज मेडल मैच, ओलंपिक में इतिहास रचने से चूके





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *