अमेरिका ने रद्द किया शेख हसीना का वीजा, ब्रिटेन ने भी दिया झटका


शेख हसीना का वीजा रद्द।- India TV Hindi

Image Source : PTI
शेख हसीना का वीजा रद्द।

बांग्लादेश में भारी प्रदर्शन और हिंसा के बाद शेख हसीना भारत आ गई हैं। सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल हसीना भारत में कड़ी सुरक्षा के बीच किसी अज्ञात जगह पर हैं। इन सब के बीच शेख हसीना को अमेरिका ने बड़ा झटका दिया है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका ने शेख हसीना का बीजा रद्द कर दिया है। इसका मतलब है कि हसीना शरण लेने अब अमेरिका के लिए नहीं जा सकेंगी। 

अमेरिका ने क्या कहा?

बांग्लादेश की एक स्थानीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ढाका में अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी ने इस मुद्द पर कहा कि अमेरिकी कानून के तहत वीजा रिकॉर्ड गोपनीय होता है। इसलिए हम व्यक्तिगत वीजा मामलों के विवरण पर चर्चा नहीं करते हैं। हालांकि, शेख हसीना की पार्टी के कई सदस्यों और अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ब्रिटेन ने भी दिया झटका

खबर आई थी कि हसीना भारत से लंदन जाने वाली थीं, लेकिन अब वह अन्य विकल्पों पर विचार कर रही हैं। क्योंकि ब्रिटेन सरकार ने संकेत दिया है कि उन्हें किसी भी संभावित जांच के खिलाफ ब्रिटेन में कानूनी सुरक्षा नहीं मिल सकती है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने सोमवार को लंदन में एक बयान में कहा कि बांग्लादेश ने पिछले कुछ हफ्तों में अभूतपूर्व स्तर की हिंसा और जान-माल की दुखद हानि देखी है और देश के लोग घटनाओं की संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में पूर्ण और स्वतंत्र जांच के हकदार हैं।

अज्ञात स्थान पर हैं हसीना

बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद शेख हसीना सोमवार को बांग्लादेश छोड़कर भारत के हिंडन एयरबेस पर उतरीं थी। जानकारी के मुताबिक, इसके बाद हसीना को एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। उनके सहयोगियों ने हिंडन पहुंचने से पहले भारतीय अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया था।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश: सेना में बड़ा फेरबदल, शेख हसीना के करीबी रहे मेजर जनरल जियाउल अहसन सेवा से बर्खास्त

आखिर सच साबित हुआ शेख हसीना का ये बड़ा डर, कौन है वो ‘व्हाइट मैन’ जिससे मिला था ‘ऑफर’?

https://www.youtube.com/watch?v=kBp8BIRSVK8

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *