यूपी: गाजियाबाद के घर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया


Ghaziabad- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PIC
पुलिस ने महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले में शालीमार गार्डन पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर कथित तौर पर देहव्यापार में लिप्त महिला और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है और दो लड़कियों को चंगुल से मुक्‍त कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्‍त (एसीपी) सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को एक फ्लैट पर छापा मारा, जहां वेश्यावृत्ति के लिए लड़कियों को बुलाया जाता था। उन्होंने बताया कि फ्लैट की मालकिन पारुल (36) ट्रांस हिंडन इलाके की डीएलएफ कॉलोनी में देहव्यापार में लिप्त थी। 

दो लड़कियों को छुड़ाया गया

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने के बाद फ्लैट पर छापा मारा और वहां से दो लड़कियों को छुड़ाया। पुलिस ने दोनों लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि देहव्यापार में लिप्त महिला आरोपी पारुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

अधिकारी ने बताया कि चार ग्राहकों की पहचान शहीद नगर कॉलोनी के मोहम्मद उमर और इकरार, उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी कॉलोनी के ध्रुव और मंगल दास के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि महिला संचालक सहित अन्य लोगों को अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। (इनपुट: भाषा) 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *