Amazon-Flipkart पर शुरू हुई नई सेल, स्मार्टफोन से लेकर टीवी तक, सस्ते मिल रहे ये सामान


Amazon Flipkart Sale- India TV Hindi

Image Source : FILE
Amazon Flipkart Sale

Amazon और Flipkart पर आज यानी 6 अगस्त दिन के 12 बजे से नई सेल शुरू हो गई है। इन दोनों ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू हुई इस नई सेल में स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप, टीवी और होम अप्लायंसेज की खरीद पर बंपर ऑफर मिल रहा है। स्वतंत्रता दिवस से पहले इन दोनों ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आयोजित यह सेल अगले दो से तीन दिन तक चलेगी। इस सेल में यूजर्स को कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की खरीद पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस सेल में कई तरह के बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

Amazon Great Freedom Festival Sale

ई-कॉमर्स वेवसाइट अमेजन पर इस नए सेल का आयोजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल के नाम से किया जा रहा है। इस सेल में कई नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन की खरीद पर अच्छी डील मिल रही है। यहां Samsung, OnePlus, Realme Narzo, iQOO जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इन ब्रांड्स की एक्सेसरीज पर 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।

अमेजन पर चल रहे इस सेल में स्मार्ट टीवी की खरीद पर 65 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, होम अप्लायंस की खरीद पर 55 प्रतिशत तक और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। यही नहीं कंपनी SBI कार्ड से अगर कोई भी खरीदारी करते हैं तो 10 प्रतिशत तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

Flipkart Flagship Sale

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर फ्लैगशिप सेल का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल में पिछले दिनों लॉन्च हुए कई स्मार्टफोन की खरीद पर अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, एक्सेसरीज आदि की खरीद पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर भी यूजर्स को बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI आदि का लाभ मिलेगा।

फ्लिपकार्ट पर खास तौर पर स्मार्टफोन की खरीद पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट की लैंडिंग पेज के मुताबिक, इस सेल में Realme, Redmi, Infinix, Vivo, Xiaomi, Motorola जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन, एक्सेसरीज आदि की खरीद पर शानदार डील ऑफर कियाजाएगा।

यह भी पढ़ें – सर्च रिजल्ट वाले डॉक्यूमेंट में खुल गई Google की सारी पोल, कोर्ट ने कहा कंपनी कर रही मनमानी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *