गुजरात के मोरबी में एक परिवार की सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। जिस घर में दो दिन पहले तक खुशियां थी। परिवार अपने बेटे के जन्मदिन की खुशी मना रहा था लेकिन मंगलवार को सबकुछ बदल गया। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजहों का खुलासा नहीं हुआ। सूचना मिलते ही मोरबी एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
हार्डवेयर व्यापारी ने परिवार के साथ लगाई फांसी
मोरबी शहर के रावपर रोड पर चकिया हनुमान मंदिर के सामने वसंत प्लॉट में रहने वाले एक हार्डवेयर व्यापारी ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वालों की पहचान हरेश देवचंद कानाबार (57), उनकी पत्नी वर्षाबेन हरेशभाई कनाबर (55) और बेटा हर्ष हरेशभाई कनाबर (20) के रूप में हुई। पुलिस को घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है लेकिन इसमें कहा गया है कि परिवार की इस हरकत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।
बेडरूम, लिविंग रूम और किचन में झूल रही थी लाशें
परिवार के करीबी लोगों का कहना है कि मृतक हरेशभाई की हार्डवेयर की दुकान थी और दो दिन पहले उनके बेटे हर्ष का जन्मदिन था। घर में धूमधाम से बेटे का जन्मदिन मनाया गया और अब इतना बड़ा हादसा हो गया। परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। सबसे पहले हरीश के भाई ने तीनों लाशें बेडरूम, लिविंग रूम और किचन में देखी थीं। एक साथ तीनों की लाशें झूलती देख उनके पावों तले से जमीन खिसक गई थी। उन्होंने तुरंत आनन-फानन में पुलिस को फोन किया और घटना के बारे में जानकारी दी।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि पहली बार देखने पर यह मामला हत्या का जान पड़ता है लेकिन हम किसी भी अन्य तरह की संभावना होने की बात नकार नहीं रहे हैं। हम इस केस की जांच हर पहलू से करेंगे और पता लगाएंगे कि आखिर इन मौतों के पीछे क्या कारण है। एसपी राहुल त्रिपाठी ने कहा कि इन मौतों के पीछे का असल कारण अब तक सामने नहीं आ पाया है। इसकी जांच की जाएगी। (IANS इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
मामूली अनदेखी और खेल खत्म! सर्प मित्र को किंग कोबरा ने काटा, मौत का LIVE वीडियो वायरल
माता-पिता ने अपने बेटे के खून से रंगे दोनों हाथ, शव जलाकर तालाब में फेंका; हैरान कर देगी वजह