Exclusive: पाकिस्तान से बड़ी संख्या में घुसपैठ कर रहे आतंकी, ISI कर रही मदद, आर्मी चला रही 20 ऑपरेशन


Terrorists- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
बड़ी संख्या में घुसपैठ कर रहे आतंकी

श्रीनगर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आता। उसके आतंकी लगातार भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं लेकिन भारतीय सेना उनकी कोशिशों को नाकाम कर देती है। मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा आम नागरिकों और मस्जिदों को एक ढाल की तरह प्रयोग किया जा रहा है, जिससे वह सेना की नजरों में आने से बच सकें। 

पाकिस्तानी सेना और ISI द्वारा आतंकियों को घुसपैठ कराने में पूरी मदद दी जा रही है। हालांकि भारतीय सेना भी पूरी तरह अलर्ट है और जम्मू क्षेत्र के हिंटरलैंड में सेना द्वारा 20 ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। एलओसी पर एक आतंकी भी देखा गया है। कठुआ और उधमपुर के पास ऑपरेशन जारी है।

इंडिया टीवी को मिली ये एक्सक्लूसिव जानकारी 

इंडिया टीवी को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अबू क़ित उर्फ ​​ऐताल सिंधी (पुंछ और राजौरी के लिए आतंकवादी डिवीजन कमांडर) के पीओजेके में कमांडर बेस लॉन्च करने की जानकारी मिली है। आईएसआई ने घुसपैठ के लिए कहुटा में कोड नाम अबू किताल उर्फ ​​ऐताल सिंधी को निर्देश दिया था। आईएसआई ने उसे घुसपैठ के लिए भेजा था, जिसमें उसकी मदद एसएसजी के साथ पीओजेके की एलओसी पर तैनात पाकिस्तानी सेना बटालियन ने की।

ताजा इनपुट से यह भी पता चला है कि पीओजेके के 20 इलाके के फॉरवर्ड एरिया में भी आतंकी सक्रिय हैं। वे स्थानीय लोगों को ढाल के रूप में प्रयोग कर रहे हैं और फॉरवर्ड क्षेत्र में पीओजेके और मस्जिद के स्थानीय लोगों के साथ मिल रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि भारतीय सेना कभी भी नागरिकों और मस्जिद पर गोली नहीं चलाती है। वे सामान्य पठानी सूट पहन रहे हैं और ड्रोन की निगरानी कर रहे हैं।

कहां कितने आतंकी हो सकते हैं?

  • दुधनियाल (POJK) के जुमागुंड इलाके में 4-5 आतंकी सक्रिय
  • कामरी एलपी (पीओजेके) में आतंकवादी देखा गया
  • छाम एलपी (पीओजेके) में देखा गया आतंकवादी
  • शारदा एलपी (पीओजेके) पर लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी जासूस

आईएसआई कर रही आतंकियों की मदद

आईएसआई की निगरानी में 4-5 और आतंकवादी पीओजेके के लीपा इलाके की ओर बढ़ रहे हैं। ये लोग कोड नाम “मुस्तफा” की निगरानी में लीपा के टोका से छत्तर कैंप तक फैले हैं। आईएसआई ने उन्हें पाकिस्तानी सेना और एसएसजी के साथ मदद की है। इसके अलावा उन्हें हथियार चलाने, जंगल इलाके, मानचित्र पढ़ने, संचार में प्रशिक्षित किया गया है।

पीओजेके के नलिगाओ इलाके में दो समूहों में पाक सेना की निगरानी में लगभग 9 आतंकवादी पीओजेके में एलओसी के करीब आ रहे हैं। आतंकियों का कोड नाम मोहम्मद आरिफ और साबू खान है।

कहां-कहां आतंकी हलचल?

  • POJK के कछारबन इलाके में आतंकी हलचल
  • नाली (POJK) में लश्कर के आतंकवादी
  • 9-10 आतंकवादी गाइड के साथ कोट कोटेरा की अग्रिम लोकेशन के लिए रवाना हो गए
  • आतंकवादी BAT कार्रवाई और घुसपैठ के लिए SSG कमांडो के साथ गोई क्षेत्र और बेरा नार क्षेत्र (POJK) की ओर बढ़ रहे हैं
  • पीओजेके के कोटली, तत्तापानी, दर्दे, चांद टेकरी की ओर आतंकवादियों की उपस्थिति बढ़ती जा रही है और करीब आ रही है। वे सीमा के पास स्थानीय लोगों के घर और मस्जिद को ढाल बना रहे हैं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *