‘उम्मीद है मनीष सिसोदिया सरकार को लीड करेंगे’, जानें पूर्व डिप्टी CM की जमानत पर किसने क्या कहा


raghav chadha swati maliwal- India TV Hindi

Image Source : PTI
आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और स्वाति मालीवाल

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे। उनको 10 लाख रुपये का बॉन्ड भरना होगा। ऐसी खबर है कि आज शाम ही सिसोदिया को जेल से रिहा भी कर दिया जाया जाएगा। इस मामले पर आदेश जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथ की पीठ ने तीन दिन पहले 6 अगस्त को ही सुरक्षित रख लिया था। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

दरअसल, हाईकोर्ट ने शराब नीति में कथित अनियमितताओं के मामलों में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अब जब उन्हें जमानत मिल गई है तो तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। आइए आपको बताते हैं कि किस नेता ने सिसोदिया की जमानत पर क्या कहा है-

राघव चड्ढा ने क्या कहा?

सिसोदिया को जमानत मिलने पर राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर सिसोदिया की फोटो के साथ लिखा है, ”दिल्ली शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया जी को बेल मिलने से पूरे देश में आज ख़ुशी है। मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूँ। मनीष जी को 530 दिन तक जेल की सलाख़ों के पीछे रखा गया। उनका जुर्म इतना था कि उन्होंने गरीबों के बच्चों को एक बेहतर भविष्य दिया। प्यारे बच्चों, आपके मनीष अंकल वापिस आ रहे हैं।”

सिसोदिया को जमानत पर स्वाति मालीवाल का ट्वीट

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा है, ”मनीष जी की बेल से बहुत ख़ुशी है। उम्मीद है अब वो लीड लेकर सरकार को सही दिशा में लेकर चलेंगे।”

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत के फैसले का RJD सांसद मनोज झा ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पूरी टीम विपक्ष को साधने में लगी थी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी सिसोदिया को जमानत मिलने पर खुशी जताई है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *