Google ने लॉन्च किया 4K TV Streamer, जानें इसके फीचर्स और कीमत


Google tv streamer 4k, google tv streamer india, google tv streamer price, google tv stream 4k india- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
गूगल ने लॉन्च किया नया डिवाइस।

टेक जायंट गूगल ने हाल ही में अपना क्रोमकास्ट डिवाइस बंद करने का फैसला लिया है। गूगल ने क्रोमकास्ट को बाजार में 2014 में लॉन्च किया था। अब गूगल ने अपने यूजर्स के लिए क्रोमकास्ट की जगह एक नया डिवाइस Google TV Streamer (4K) को लॉन्च किया है। यह डिवाइस 2020 में आए गूगल टीवी 4K को भी रिप्लेस करेगा। 

अगर आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करते हैं तो Google TV Streamer (4K)आपको एक नया एक्सपीरियंस देने वाला है। इससे आपको हाई क्वालिटी में 4K रेजोल्यूशन के साथ स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलने वाली है। Google TV Streamer में कंपनी ने 32GB की स्टोरेज उपलब्ध कराई है।

गूगल के इस नए Google TV Streamer (4K) की कीमत की बात करें तो इसे कंपनी ने 99.99 डॉलर यानी करीब 8,390 रुपये में बाजार में उतारा है। फिलहाल कंपनी ने इसे अभी अमेरिका के मार्केट में पेश किया है। हालांकि उम्मीद है कि जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। इसे यूजर्स गूगल की ऑधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। 

Google TV Streamer के फीचर्स

Google TV Streamer में 4K HDR कंटेंट का 60fps सपोर्ट मिलता है। इसमें कंपनी ने Dolby Vision, HDR 10+ और HLG वीडियो फॉर्मेट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा गूगल टीवी स्ट्रीमर में आडियो एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए डॉल्बी ऑडियो का फीचर दिया है। गूगल ने अपने इस डिवाइस को सेट टॉप बॉक्स जैसी डिजाइन के साथ पेश किया है। इसमें दो कलर वेरिएंट मिलते हैं जिसमें हेजल और पोरसिलेन कलर ऑप्शन मौजूद हैं। Google TV Streamer के साथ एंड्रॉयड टीवी ओएस का सपोर्ट दिया गया है और इसमें 4GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज है।

यह भी पढ़ें- BSNL 15 अगस्त को करेगा धमाका, 4G नेटवर्क को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *