SC में केजरीवाल ने लगाई गुहार- मुझे भी जेल से निकाला जाए, कोर्ट ने कहा- मेल तो कीजिए


arvind kejriwal in tihar- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई अर्जी

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई है। अब इसी मामले में जेल में सजा काट रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  सीबीआई द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। गिरफ्तारी का विरोध करने के अलावा, उन्होंने मामले में नियमित जमानत याचिका भी दायर की है। बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने हाल ही में केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी और उन्हें जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा था।

चीफ जस्टिस ने दिया भरोसा-जल्द करेंगे सुनवाई

सीबीआई मामले में अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट में CJI के समक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने याचिका का जिक्र किया। इसपर सीजेआई ने उनसे एक ईमेल भेजने को कहा। सिंघवी ने मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए कहा। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है औऱ अपनी अपील में केजरीवाल ने कहा है कि अब मुझे भी जमानत दे दिया जाए। चीफ जस्टिस ने केजरीवाल की याचिका पर जल्द सुनवाई का भरोसा दिया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *