इस स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड के पास दर्शकों के लिए तीन फिल्में हैं, ‘स्त्री’, ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’। ये सभी अलग-अलग शैलियों की हैं, जो इसे फिल्म प्रेमियों के लिए एकदम सही बनाती हैं। ऐसे में दर्शकों के लिए फिल्मों का चुनाव करना जरा भी मुश्किल नहीं होने वाला। लॉन्ग वीकेंड के चलते एक नहीं बल्कि कई फिल्में देखने का भी मौका। इसका खास फायदा तीनों ही फिल्मों की कमाई में देखने को मिलेगा। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत ‘स्त्री 2’ के 14 अगस्त को ही रिलीज कर दिया गया है। वहीं ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। आइए जानें कि इस महासंग्राम बॉक्स ऑफिस क्लैश में कौन विजेता बनकर उभरेगा।
स्त्री 2
राजकुमार और श्रद्धा के अलावा फिल्म में अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म में बड़े सितारों के कुछ कैमियो हैं जो इसकी कहानी में और भी मनोरंजन जोड़ते हैं। सैकनिल्क के अनुसार स्त्री 2 ने पहले ही लगभग 825000 टिकट बेच दिए हैं, जिससे पहले दिन टिकट बिक्री से 23 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये आंकड़ा और बढ़ेगा और पहले दिन की कमाई 17 से 20 करोड़ के आस पास रहेगी।
खेल खेल में
कॉमेडी-ड्रामा एक मल्टी-स्टारर है और इसमें अक्षय कुमार, फरदीन खान, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जैसवाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। Sacnilk के अनुसार खेल खेल में ने अपने पहले दिन के लिए 47,000 से अधिक टिकट एडवांस में बेचे, जिससे इसके निर्माताओं की 1.54 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। हालांकि, ‘खेल खेल में’ को लेकर प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। जब से इसका ट्रेलर सामने आया है, सिनेप्रेमी सिनेमाघरों में फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अक्षय आखिरकार हाल के वर्षों में कई असफलताओं का सामना करने के बाद अपनी सबसे सफल शैली यानी कॉमेडी में लौट आए हैं और फिल्म की कहानी से बहुत उम्मीदें हैं। अब कमाई का ये आंकड़ा भी बढ़ेगा। देखने वाली बात होगी कि ये स्त्री 2 से कितना पीछे रहते हैं।
वेदा
इस स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की भावना से भरपूर एकमात्र फिल्म जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ अभिनीत ‘वेदा’ है। एडवांस टिकट बिक्री के मामले में यह एक्शन फिल्म ‘खेल खेल में’ से बहुत पीछे नहीं है। पहले एडवांस बुकिंग में ये फिल्म आगे चल रही थी, लेकिन फिर इस पर ब्रेक लगा और ये पीछे छूट गई। सैकनिल्क के अनुसार 60,000 से अधिक टिकटें बिक चुकी हैं और इसे अनुसार कमाई 14882209 रुपये (1.48 करोड़) है। शाम तक इसकी कमाई में भी इजाफा होगा और उम्मीद की जा रही है कि ये इसकी कमाई 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती हैं।