Indian Cricket Team Full Schedule: टीम इंडिया इस वक्त रेस्ट पर है। हालांकि कुछ खिलाड़ी अगले महीने होने वाली दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। अगर इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो वो 19 सितंबर से शुरू होंगे, जब बांग्लादेश की टीम भारत के दौरे पर आएगी। अभी भले ही ज्यादा एक्शन ना हो, लेकिन सितंबर से आखिर से लगातार मुकाबले होने हैं और वो अगले साल तक जारी रहेंगे। भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले तक का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। जिस पर आपको एक नजर जरूर डालनी चाहिए।
बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से होने हैं मुकाबले
भारतीय क्रिकेट टीम सितंबर से लेकर अगले साल मार्च तक टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी। इसमें बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत और धाकड़ टीमों से मुकाबला होगा। मैच भारत और विदेशी सरजमीं पर खेले जाएंगे। करीब एक महीने से भी ज्यादा वक्त के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में होगा, इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में शुरू होगा। इस सीरीज को कम करके नहीं आंका जा सकता, क्योंकि ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे। टेस्ट मैचों के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 6 अक्टूबर को ग्वालियर में शुरू होगी। ग्वालियर में लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है। इसके बाद 9 और 12 अक्टूबर को नई दिल्ली और हैदराबाद में मुकाबले खेले जाने हैं।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगैर टीम खेलेगी टी20 सीरीज
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिए काफी ज्यादा अहम साबित हो सकती है। टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर कैसा प्रदर्शन करती हैं, ये देखना काफी दिलचस्प होगा। पूरी संभावना है कि इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी नए और युवा खिलाड़ियों को मौका देगी। उनके प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी। ये बात सही है कि अगला टी20 विश्व कप काफी दूर है, लेकिन फिर भी उसकी तैयारी अभी से करनी होगी।
न्यूजीलैंड से भी होनी है टेस्ट सीरीज
बांग्लादेश के बाद भारत न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों की एक और सीरीज की मेजबानी करेगा। इसके मैच बेंगलुरु और पुणे में होने हैं। ये सीरीज भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत ही खेली जाएगी, इसलिए इस पर भी सभी की नजर होगी। न्यूजीलैंड की टीम पिछले कुछ वक्त में अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है, इसलिए ये सीरीज काफी रोचक और संघर्ष पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है। हर जीत या हार का सीधा असर चैंपियनशिप तालिका में भारत की स्थिति पर पड़ेगा।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में होगी असली परीक्षा
टीम इंडिया की विदेश यात्रा दक्षिण अफ्रीका में चार मैचों की टी20 सीरीज से शुरू होगी। साउथ अफ्रीका जाकर वहां खेलना भारतीय टीम के लिए कभी भी आसान नहीं रहा है। इसलिए इस सीरीज में सीधे तौर पर परीक्षा होगी। यह सीरीज 8 नवंबर को डरबन में शुरू होगी, उसके बाद गेकेबरहा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में मैच होंगे। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारत 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगा। यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतीक्षित इवेंट में से एक है। सीरीज के मुकाबले एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में होंगे। पूरी सीरीज का काफी ज्यादा रोचक होने की संभावना है।
भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 19 सितंबर, 2024 : चेन्नई
दूसरा टेस्ट: 27 सितंबर, 2024 : कानपुर
पहला टी20 मैच: 6 अक्टूबर, 2024 : ग्वालियर
दूसरा टी20 मैच: 9 अक्टूबर, 2024 : नई दिल्ली
तीसरा टी20 मैच: 12 अक्टूबर, 2024 : हैदराबाद
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 16 अक्टूबर, 2024 : बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट: 1 नवंबर, 2024 : पुणे
दक्षिण अफ्रीका सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 मैच: 8 नवंबर, 2024 : डरबन
दूसरा टी20 मैच: 11 नवंबर, 2024 : गकबरहा
तीसरा टी20 मैच: 13 नवंबर, 2024 : सेंचुरियन
चौथा टी20 मैच: 15 नवंबर, 2024 : जोहान्सबर्ग
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22 नवंबर, 2024 : पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6 दिसंबर, 2024 : एडिलेड
तीसरा टेस्ट: 14 दिसंबर, 2024 : ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26 दिसंबर, 2024 : मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3 जनवरी, 2025 : सिडनी
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 मैच: 22 जनवरी, 2025 : कोलकाता
दूसरा टी20 मैच: 25 जनवरी, 2025 : चेन्नई
तीसरा टी20 मैच: 28 जनवरी, 2025 : राजकोट
चौथा टी20 मैच: 31 जनवरी, 2025 : पुणे
पांचवां टी20 मैच: 2 फरवरी, 2025 : मुंबई
पहला वनडे मैच: 6 फरवरी, 2025 : नागपुर
दूसरा वनडे मैच: 9 फरवरी, 2025 : कटक
तीसरा वनडे मैच: 12 फरवरी, 2025 : अहमदाबाद
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने की विनेश फोगाट की तारीफ, कहा – पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास