‘करियर बर्बाद होने का डर’, ‘स्त्री 2’ फेम अभिषेक बनर्जी ने किया हैरान करने वाला खुलासा


Abhishek Banerjee- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अभिषेक बनर्जी

‘स्त्री 2’ में जाना, तो जॉन अब्राहम के साथ ‘वेदा’ में अपने दमदार किरदार से दर्शकों का दिल जीत चुके अभिषेक बनर्जी इन दिनों अपनी फिल्मों और वेब सीरीज के कारण खूब चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म ‘अग्निपथ’ से बाहर निकाले जाने के 13 साल बाद अभिषेक बनर्जी ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया। उन्होंने अपने करियर के खत्म होने के डर के बारे में भी खुलकर बात की। एक्टर ने कहा, ‘करण सर को मेरी एक्टिंग पसंद नहीं आई। शायद मैं वो एक्टर था जो अनुराग कश्यप को पसंद थे।’ अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा, ‘मुझे लगा मेरा करियर बर्बाद, खत्म! धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म से निकल गया अब हो गया!’

अभिषेक बनर्जी को क्यों था करियर खत्म होने का डर

सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने धर्मा प्रोडक्शन की ‘अग्निपथ’ से हटाए जाने पर चर्चा करते हुए कहा कि, ‘अग्निपथ से मुझे निकल दिया गया था। अग्निपथ की कास्टिंग में मैं भी था, लेकिन बाद में जोगी भाई आये और पूरी कास्टिंग बदल गई… मुझे इसलिए हटा दिया क्योंकि उनको पुरानी कास्ट पसंद नहीं आई थी।’ अभिषेक बनर्जी ने आगे ये भी कहा कि, ‘इस फिल्म के हाथ से जाने के बाद मुझे अपने फिल्मी करियर को लेकर डर लगने लगा और मुझे लगा सब बर्बाद हो गया है, लेकिन शुक्र है बच गए।’

अभिषेक बनर्जी का जलवा

अभिषेक बनर्जी ने प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर ‘द स्काई इज पिंक’ के साथ-साथ वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के लिए कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में भी काम किया था। अभिषेक बनर्जी को हाल ही में ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी के साथ देखा गया है। ‘स्त्री 2’ ने दो दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। हालिया रिपोर्टों के अनुसार दुनिया भर में 125 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

स्त्री 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका

‘स्त्री 2’ में अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन को कैमियो रोल में देखा गया था, जिसके लिए उन्हें दर्शकों से खूब प्रशंसा भी मिल रही है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित ‘स्त्री’ 2018 में रिलीज हुई थी। वहीं 6 साल के इंतजार के बाद अब 2024 में ‘स्त्री 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *