दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर, मर्सिडीज कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत


तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने मारी टक्कर- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने मारी टक्कर

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। शनिवार सुबह साउथ ईस्ट दिल्ली के आश्रम इलाके में एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़क पर चल रहे एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद मर्सिडीज कार चालक मौके से फरार हो गया। कार की टक्कर लगने से साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू की

पुलिस ने इस मामले एफआईआर दर्ज कर ली है। कार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कार की टक्कर से जान गंवाने वाले साइकिल सवार की पहचान राजेश के रूप में की है। कार चालक की तलाश के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

नजफगढ़ में तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला को मारी थी टक्कर

दिल्ली में तेज रफ्तार के कहर की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले महीने ही नजफगढ़ रोड पर पिलर नंबर 412 के पास तेज रफ्तार कार बुजुर्ग महिला को कुचल दिया था। बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतका की पहचान 74 वर्षीय अमरजीत कौर के रूप में की थी।  पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ धारा 281/106 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की छानबीन कर I-20 कार को जब्त कर लिया था। 

मकान मालिक के बेटे ने 11 साल की बच्ची से किया बलात्कार

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में एक मकान मालिक के बेटे ने 11-वर्षीय एक बच्ची के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, पीड़िता का परिवार मकान में किरायेदार के तौर पर रहता है। उसने बताया कि यह घटना मंगलवार को उस दौरान हुई थी जब 22-वर्षीय आरोपी ने नाबिलग को अपने घर पर टेलीविजन देखने के लिए बुलाया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती की और घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *