दिल्ली-NCR में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव, मिंटो ब्रिज पूरी तरीके से बंद


भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव- India TV Hindi

Image Source : ANI
भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति देखी जा रही है। कनॉट प्लेस को जाने वाले मिंटो ब्रिज को पूरे तरीके से बंद कर दिया गया है। क्योंकि वहां पर तेज पानी का बहाव दिख रहा है और काफी ज्यादा जल जमाव की स्थिति बनी हुई है।

 दिल्ली में कई जगहों पर लंबा जाम

दिल्ली में सड़क पर पानी इतना भर गया है कि आधी गाड़ी तक पानी आ गया है। रोड पर पानी भरने की वजह से कई इलाकों में लंबा जाम देखा जा रहा है। सड़क पर पानी का बहाव इतना तेज है कि देख कर लगता है कि दिल्ली दरिया बन गयी है।

नोएडा-गाजियाबाद में भी बारिश

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में भी झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से यहां की सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं। रोड पर जलजमाव होने से कई जगहों पर जाम भी देखा जा रहा है।

बारिश के पानी में डूब गया ऑटो रिक्शा 

जानकारी के अनुसार, मुंडका, आईपी मार्ग, मांगी ब्रिज और मिंटो ब्रिज पर भारी जलजमाव देखा जा रहा है। मिंटो ब्रिज के पास से चौंकाने वाले दृश्य सामने आए जहां एक ऑटो रिक्शा बारिश के पानी में डूब गया। 

आज के लिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

मौसम विभाग के अनुसार, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा सहित पूरे दिल्ली और एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, महेंद्रगढ़, सोहना, रेवारी, पलवल, नूंह (हरियाणा) बड़ौत सहित यूपी और हरियाणा के निकटवर्ती इलाकों में भी ऐसा ही मौसम दिखाई देने की संभावना है। 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *