भोपाल: बीजेपी का एक सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है। मध्य प्रदेश में पार्टी ने डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी सदस्यता अभियान की तैयारी को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई।
इस बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव ने तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को खुला ऑफर दिया। उन्होंने कहा, ‘तुरंत बाद बहुत सारी कमेटियां बनने वाली हैं। रोगी कल्याण समिति, जन भागीदारी समिति, एल्डरमैन समिति। सरकार के बहुत सारे काम विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़कर आने वाले हैं।’
सीएम ने कही ये बात
उन्होंने कहा, ‘अपने पास मौका है, चल भैया तू सदस्यता करके बता दे, तू कहां था। उस समय जब बात करने आ रहा, तेरे को पद तो देंगे, लेकिन चल आगे बढ़ हम तेरे पीछे-पीछे चलेंगे, अपने चुने हुए लोगों को मौका भी मिल जाएगा, बड़ी-बड़ी बात कर रहा था।’
उन्होंने कहा, ‘तेरे को रसीद कट्टे दिए, तू कौन सी दुनिया में था। अपना जो सदस्यता का आधार है, परीक्षा भी और काम का कारण भी बन जाएगा। अगर हम इसी तरीके से चलेंगे तो निश्चित रूप से हमें पूरी सफलता भी मिलेगी।’
दरअसल सदस्यता अभियान को लेकर बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम लोग मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि वह लोगों को अपनी पार्टी का सदस्य बनाएं।
सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘हमारे सारे मंत्री, विधायक, सांसद हम सब मिलकर अभी केवल सदस्यता करेंगे। अभी हमारा प्रवास होगा तो मैं भी सदस्यता करूंगा, आप भी सदस्यता करेंगे। हम संगठन के काम को भी बढ़ाएंगे। यही टारगेट है हमारा। इसके सामने, इसके अलावा कोई टारगेट नहीं है।’