‘एक बार सत्ता हमारे हाथ में दीजिए, मैं बताऊंगा राज्य कैसे चलाते हैं’, यवतमाल में गरजे राज ठाकरे


Raj Thackeray- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
राज ठाकरे

मुंबई: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के यवतमाल में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार सत्ता हमारे हाथ में दे दीजिए, फिर हम दिखाएंगे कि राज्य कैसे चलाया जाता है। उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए यह बात कही। राज ठाकरे ने कहा, ‘एक बार सत्ता हमारे हाथ में दीजिए… मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है कि उन्हें फ्री हैंड देंगे तो 48 घंटे में पूरे महाराष्ट्र को साफ कर देंगे।’

कानून व्यवस्था का डर क्या होता है.. हम बता देंगे

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के यवतमाल में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा,’आप एक बार मेरे हाथ में सत्ता दीजिए… मैं आपको बताता हूं कि राज्य किस प्रकार से चलाया जाता है। कानून व्यवस्था का डर क्या होता है.. हम बता देंगे। किसी की हिम्मत नहीं होगी किसी मां बहन की तरफ़ देखने की। इसी पुलिस को 48 घंटे के लिए फ्री हैंड दे देंगे। वह आपको बता देगी कि किस प्रकार से काम करते हैं। मुझे महाराष्ट्र पुलिस और मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है।’

बयानों से चर्चा में रहते हैं राज ठाकरे

राज ठाकरे अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। राज ठाकरे ने हाल में उद्धव ठाकरे के काफिले पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले को कार्यकर्ताओं की नाराजगी का परिणाम करार दिया था। राज ठाकरे ने कहा कि कुछ लोगों ने उनके काफिले पर सुपारियां फेंकी थीं, जिसकी शिवसेना (यूबीटी) ने निंदा नहीं की, जिससे कुंठा में मनसे कार्यकर्ताओं ने उद्धव के काफिले को निशाना बनाया। राज ठाकरे ने चेतावनी दी थी कि विधानसभा चुनावों के बाद उन लोगों के व्यवहार पर ध्यान दिया जाएगा, जिन्होंने अपना तरीका बदलने से इनकार कर दिया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *