ड्यूटी के दौरान हुई मौत तो परिवार को मिलेंगे 2.3 करोड़, दिव्यांग होने पर 1.5 करोड़, जानें किस राज्य में हुआ ऐलान


Bihar Police- India TV Hindi

Image Source : PTI
बिहार पुलिस

बिहार पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि यदि उसके किसी कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2.30 करोड़ रुपये तक का बीमा लाभ मिलेगा। बिहार पुलिस ने इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। अतिरिक्त महानिदेशक (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने बताया, “सेवारत कर्मियों के लिए मुफ्त जीवन बीमा लाभ तैयार किया गया है। 

प्राकृतिक मृत्यु के मामले में 20 लाख रुपये तक दिए जाएंगे। इसमें आत्महत्या भी शामिल होगी।” उन्होंने बताया “ ड्यूटी के दौरान कर्मियों के लिए दुर्घटनावश मृत्यु होने पर बीमा लाभ 2.30 करोड़ रुपये तक होगा। यदि किसी कर्मी की ड्यूटी के दौरान हवाई दुर्घटना में मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 1.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बीमा लाभ मिलेगा।” 

दिव्यांग होने पर 1.5 करोड़

उन्होंने कहा कि यदि कोई कार्मिक दिव्यांग हो जाता है तो उसे 1.50 करोड़ रुपये तक का बीमा लाभ मिलेगा। गंगवार ने कहा कि पहली बार बिहार पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मियों को भी विशेष वेतन पैकेज का लाभ दिया जाएगा। पुलिस ने एक बयान में कहा कि बीमा प्रावधानों में ड्यूटी के दौरान दुर्घटनावश मृत्यु की स्थिति में कर्मियों की बेटियों की शादी और बच्चों की उच्च शिक्षा भी शामिल है।

अब तक मिलते थे 25 लाख

अगस्त 2023 में बिहार सरकार ने फैसला किया था कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार को 25 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस लिहाज से बिहार सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ समझौता कर इस रकम को लगभग 10 गुना बढ़ा दिया है। हालांकि, 25 लाख सीधे सरकार की तरफ से दिए जाते थे। वहीं, 2.3 करोड़ का लाभी बीमा कंपनी की तरफ से दिया जाएगा। 2023 से पहले शहीद होने पर पुलिसकर्मियों को एक लाख रुपये दिए जाते थे और बच्चों की पढ़ाई और अन्य चीजों पर छूट मिलती थी। अभी भी सरकार पूरे 2.3 करोड़ रुपये खाते में नहीं भेजेगी, लेकिन इतनी कीमत के फायदे मिलेंगे, जिसमें सेवाएं और कई छूट भी शामिल हैं।

(इनपुट- पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें-

RJD से नेताओं का होता ‘मोहभंग’, श्याम रजक के पार्टी छोड़ने से बदलेगा सियासी समीकरण?

शादी का झांसा देकर बॉयफ्रेंड को गोवा से बुलाया, फिर दी खतरनाक मौत, पेट चीरकर आंतें तक निकाल दीं





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *