छतरपुर पुलिस पर पथराव का मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली गिरफ्तार, महल पर हुई थी बुलडोजर कार्रवाई


shahzad ali arrested- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
हाजी शहजाद अली गिरफ्तार

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक छतरपुर में हुए उपद्रव का मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाजी शहजाद अली पुलिस पर पथराव का मास्टरमाइंड है और उसके सिर पर 10 हजार का इनाम रखा गया है। छतरपुर जिले के कोतवाली थाने में विशेष समुदाय द्वारा की गई पत्थरबाजी के मामले में हाजी शहजाद अली फरार चल रहा था और उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। जानकारी के मुताबिक उसके विदेश भागने की संभावना भी जताई जा रही थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

इससे पहले उसके आलीशान बंगले पर बुलडोजर कार्रवाई की गई थी और उसे ढहा दिया गया था। रविवार को ही जिला प्रशासन ने शहजाद अली के 10 करोड़ रुपये में बनी हवेली को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था। उसकी धरपकड़ के लिए छतरपुर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस और प्रशासन ने शहजाद अली के बंगले के अलावा उसके दो अन्य भाइयों के मकान पर भी बुलडोजर चलावाया था।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *