दो छात्रों को साफ-सफाई के लिए बुलाया, फिर किया दुष्कर्म, आरोपी स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार


बिहार में रेप के आरोप में प्रिंसिपल गिरफ्तार। (सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi

Image Source : PEXELS
बिहार में रेप के आरोप में प्रिंसिपल गिरफ्तार। (सांकेतिक फोटो)

बिहार के पटना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर दो छात्रों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, प्रिंसिपल पर आरोप है कि उसने दो बच्चों को साफ-सफाई करने के बहाने घर बुलाया और फिर बच्चों के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले में आरोपी प्रिंसिपल पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

अभिभावकों ने दर्ज कराई थी शिकायत

छात्रों को घर बुलाकर दुष्कर्म की ये घटना पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र की है। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बीते 26 अगस्त को पीड़ित बच्चों के अभिभावकों ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। 

कैसे घटी थी पूरी घटना?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप है कि उसने दोनों बच्चों को अपने घर की साफ-सफाई करने के बहाने बुलाकर उनके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्र जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने प्राचार्य द्वारा उनके साथ की गई घिनौनी हरकत के बारे में अपने अभिभावकों को बताया था। 

मुजफ्फरपुर में बच्ची की हत्या

दूसरी ओर राज्य के मुजफ्फरपुर जिले से भी एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने ही अपनी मासूम बच्ची की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर फेंक दिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। दरअसल, जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके में 24 अगस्त को एक बंद सूटकेस से बच्ची का शव बरामद किया गया था। शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच में सामने आये तथ्यों के आधार पर बच्ची की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया। महिला का प्रेमी बच्ची को अपनाने के लिए तैयार नहीं था। इसलिए  उसने बेटी को जान से मारने का फैसला किया। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- क्राइम पेट्रोल देख मां ने 3 साल की बेटी का गला काटा, शव को सूटकेस में भरकर फेंका, सच्चाई जानकर सभी दंग

बिहार: डंडे से पीट-पीटकर दर्द का इलाज करने वाले बाबा का VIDEO आया सामने, मरीजों का लग रहा तांता





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *