नबान्न प्रोटेस्ट में पुलिस लाठीचार्ज को लेकर जेपी नड्डा ने जताई नाराजगी, CM ममता को लेकर कही ये बातें


जेपी नड्डा- India TV Hindi

Image Source : PTI
जेपी नड्डा

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी महिला डॉक्टर से दरिंदगी के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। उसके साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस संगीन अपराध के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए। इसे लेकर राज्यव्यापी विरोध प्रर्दशन हो रहे हैं। इस बीच, बंगाल में मंगलवार को नबान्न अभियान के तहत हजारों की संख्या में युवा सड़कों पर उतरे। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार भी की। पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने 28 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है। 

बीजेपी का आरोप है कि ममता बनर्जी की पुलिस ने छात्रों के साथ बर्बरता की है। इसके खिलाफ बुधवार को ‘बंगाल बंद’ बुलाया है। छात्रों के साथ बर्बरता की बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता सरकार को घेरा है। जेपी नड्डा ने कहा, “कोलकाता से पुलिस की मनमानी की तस्वीरों ने लोकतांत्रिक सिद्धांतों को महत्व देने वाले हर व्यक्ति को नाराज कर दिया है। दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद करना तो सम्मान की बात है, लेकिन महिला सुरक्षा के लिए बोलना अपराध है।”

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *