दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ में बंद तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर की बेटी और बीआरएस नेता के. कविता पांच महीने बाद जेल से बाहर आई हैं। उन्हें CBI और ED की तरफ से दर्ज मामलों में जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कविता को जमानत दे दी है। तिहाड़ जेल से निकले के बाद के. कविता ने अपने बेटे, पति और भाई केटीआर के गले लगकर रोईं।
जेल से निकलकर क्या बोलीं कविता?
के. कविता के स्वागत में बीआरएस के कार्यकर्ताओं की भीड़ तिहाड़ जेल के बाहर जुटी थी। कविता के स्वागत में ढोल, नगाड़े और पटाखे भी जलाए गए। मीडिया से बात करते हुए कविता ने कहा कि राजनीति के चलते मुझे साढ़े 5 महीने तक जेल में रखा गया, लेकिन मैं और मेरी पार्टी बीआरएस और मजबूत हुए हैं।
SC ने एजेंसियों को लगाई फटकार
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान कहा कि वो पांच महीने से हिरासत में हैं। गवाहों की लंबी लिस्ट और कई दस्तावेज के चलते निचली अदालत में मुकदमे में समय लगेगा। शीर्ष अदालत ने मामले में की जा रही जांच के नेचर को लेकर CBI और ED को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कई सवाल खड़े किए।
15 मार्च से पुलिस हिरासत में थीं
बीआरएस से एमएलसी के. कविता 15 मार्च से पुलिस हिरासत में थीं। हाई कोर्ट ने 1 जुलाई को कविता की याचिका खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने के. कविता को दोनों मामलों में 10-10 लाख रुपये का जमानत बांड भरने, गवाहों से छेड़छाड़ न करने और गवाहों को प्रभावित न करने की शर्त पर जमानत का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें-