पत्नी की हत्या कर अलग-अलग जगह फेंके लाश के टुकड़े, पुलिस को चकमा देने की कोशिश में हुई ये गलती


Husband Killed Wife, Saryu River, Saryu River Dead Body- India TV Hindi

Image Source : X.COM/BALRAMPURPOLICE
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में एक महिला की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंकने के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। बलरामपुर पुलिस ने इस वारदात में महिला के शरीर को काटने में प्रयोग किए गए इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन को भी बरामद कर लिया है। जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बुधवार को बताया कि रानी बाजार निवासी 45 वर्षीय शंकर दयाल गुप्ता का अपनी 41 वर्षीय पत्नी गुड़िया पांडे उर्फ नीतू पांडे से पैसे को लेकर अक्सर विवाद होता था। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच बीती 30 जुलाई को इसी मुद्दे पर फिर विवाद हुआ।

‘सिर और हाथ ले जाकर सरयू नदी में फेंका’

विकास कुमार ने बताया कि 30 जुलाई के विवाद से गुप्ता इतना नाराज हुआ कि उसने एक अगस्त को नीतू की घर में गड़ासे से गला काट कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को उसने नीतू का कटा हुआ सिर और हाथ ले जाकर अयोध्या की सरयू नदी में फेंक दिया। एसपी ने बताया कि शरीर के बाकी हिस्सों को काटने के लिए बाजार से लोहे की आरी और इलेक्ट्रानिक कटर मशीन लाकर उसके शरीर के कई टुकड़े किए और उन्हें 2 बोरों में भर कर 6 अगस्त को बलरामपुर के अजब नगर गांव के पास झाड़ियों में फेंक कर वापस गोंडा चला गया। उन्होंने कहा कि अगले दिन उसने शरीर के अन्य अंगों को अयोध्या के नए पुल से सरयू नदी में फेंक दिया।

बाइक के पीछे बंधी बोरी ने खोल दी पोल

अधिकारी ने बताया कि महिला के अंग मिलने के बाद 15 जिलों में दर्ज करीब 500 महिलाओं की गुमशुदगी की जांच कराई गई और कई जिलों के करीब 300 CCTV फुटेज देखी गई। एसपी ने कहा, ‘अग्रहवा चौराहे पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज में 6 अगस्त की सुबह एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर पीछे सफेद बोरी ले जाते हुए संदिग्ध अवस्था में दिखा तो मोटरसाइकिल के नंबर से उसका पता लगाया गया। पड़ताल करने पर मोटरसाइकिल मालिक के घर पर ताला लगा मिला तथा पड़ोसियों ने बताया की कई दिन से घर में ताला लगा है और घर के अंदर से बदबू आ रही है।’ आरोपी की इस एक गलती ने पुलिस को उस तक पहुंचा दिया।

‘फास्ट ट्रैक अदालत में भेजा जाएगा मामला’

विकास कुमार ने बताया कि मोबाइल सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी गुप्ता को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हुए गड़ासे और महिला के शरीर के टुकड़े करने में इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन, मृतका का मोबाइल, लोहे की आरी व शव टुकड़ों को फेंकने के लिए प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध छिपाने के लिए मोबाइल पर बॉलीवुड की फिल्में देखकर नीतू के शरीर के कई टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंके। एसपी ने बताया कि हत्यारोपी पति को सजा दिलाने के लिए मामले को फास्ट ट्रैक अदालत में भेजा जाएगा। (भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *