US Presidential Election: न्यूयॉर्क में PM मोदी का भारतीय समुदाय को संबोधन कार्यक्रम क्या बढ़ाएगा ट्रंप-हैरिस की बेचैनी


नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री। - India TV Hindi

Image Source : PTI
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री।

न्यूयॉर्कः अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क जा रहे हैं। यहां भारतीय प्रवासी समुदाय को संबंधोत करने का भी उनका कार्यक्रम है। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार डोनॉल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की कैंडिडेट कमला हैरिस दोनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र के करीबियों में से हैं। कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं तो वहीं ट्रंप मोदी के सबसे अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में दोनों ही उम्मीदवारों को पीएम मोदी पर बहुत सारी उम्मीदें हैं। दोनों ही उम्मीदवार जानते हैं कि भारतीय प्रवासियों में पीएम मोदी का जबरदस्त क्रेज है। मोदी जिधर चाहें, उधर इन वोटरों को मोड़ सकते हैं। मगर वह किसके पक्ष में अपील करेंगे यह सोचकर ट्रंप और हैरिस बेचैन हैं। 

दरअसल पीएम मोदी के सामने भी इस बार कठिन चुनौती होगी कि वह किस उम्मीदवार के लिए भारतीय प्रवासियों को प्रेरित करेंगे। फिलहाल न्यूयॉर्क  के 24,000 से अधिक सदस्यों ने एक विशाल सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हस्ताक्षर किए हैं, जिसे अगले महीने यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। ‘मोदी एंड यूएस प्रोग्रेस टूगेदर’ नामक कार्यक्रम ‘नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कॉलेजियम’ में 22 सितंबर को आयोजित होगा। इसमें 15,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। ‘

पीएम मोदी के कार्यक्रम पर टिकी निगाहें

सभी की निगाहें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम पर टिकी हैं। हालांकि यह कोई राजनैतिक कार्यक्रम नहीं है। इंडो-अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ यूएसए’ (आईएसीयू) ने मंगलवार को कहा कि 24,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों ने इस विशाल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हस्ताक्षर किए हैं जिसे प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। मोदी का 26 सितंबर को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करने का कार्यक्रम है। आईएसीयू ने बताया कि कम से कम 42 राज्यों के भारतीय-अमेरिकियों के इस कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है। कार्यक्रम के एक मुख्य आयोजक ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग ले सके।’’

आईएसीयू ने कहा कि ‘मोदी एंड यूएस’ कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय-अमेरिकी समुदाय की परस्पर विविधता का जश्न मनाने वाली एक महत्वपूर्ण सभा आयोजित करना है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी और उद्योग, विज्ञान, मनोरंजन तथा कला क्षेत्र के प्रमुख भारतीय-अमेरिकी इसमें भाग लेंगे।  (भाषा) 

 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *