नोएडा में परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने डाली डकैती, बच्चे का गुल्लक भी नहीं छोड़ा


नोएडा में परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने डाली डकैती- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
नोएडा में परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने डाली डकैती

नोएडाः ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के सरस्वती एनक्लेव कॉलोनी में बेखौफ बदमाशों ने परिवार को बंधकर बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर घर से नगदी और ज्वेलरी लूट ली। सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इस घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है।

बदमाशों ने बच्चे का गुल्लक भी नहीं छोड़ा

जानकारी के अनुसार, ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के सरस्वती एनक्लेव कॉलोनी में पुस्ता के पास बने एक मकान में बुधवार देर शाम बदमाशों ने डकैती डाला। बताया जा रहा है कि इस मकान में ग्राउंड फ्लोर पर एक किराएदार रहता है, जबकि ऊपर के फ्लोर पर खुद मकान मालिक रहता है। मकान मालिक कहीं बाहर गए हुए थे तभी देर शाम करीब छह बदमाश आए और उन्होंने हथियार के बल पर किराएदार को बंधक बना लिया और उसके बाद ऊपर के कमरे में जाकर ताला तोड़ने के बाद नगदी और ज्वेलरी लूट ली और बाद में किराएदार का गुल्लक लेकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने गठित की तीन टीमें

डकैती की सूचना मिलते ही सेंट्रल नोएडा के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। साथ ही कुछ देर बाद ज्वाइंट सीपी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस घटना का खुलासा के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में चार बदमाश देखे गए।  

रिपोर्ट- राहुल ठाकुर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *