ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, राहुल द्रविड़ के बेट को मिला मौका


Rahul Dravid- India TV Hindi

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा के साथ राहुल द्रविड़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का सभी क्रिकेट फैंस के बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच बीसीसीआई ने एक बड़ा ऐलान करते हुए भारत के अंडर 19 टीम का ऐलान कर दिया है। जो ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे और चार दिवसीय मैच खेलेगी। इस सीरीज के लिए ऐलान की गई टीम भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को भी मौका मिला है। हाल ही में भारत के मेंस सीनियर टीम ने राहुल द्रविड़ के अंडर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में आइए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और चार दिवसीय मैच के लिए ऐलान की गई भारतीय अंडर 19 टीम के स्क्वाड पर एक नजर डालें।

वनडे और चार दिवसीय सीरीज के लिए भारतीय अंडर 19 टीम का स्क्वाड

वनडे सीरीज के लिए टीम: रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान

चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान

खबर अपडेट की जा रही है…

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *