प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना
रांची: झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती की प्रक्रिया के दौरान हुई दौड़ में 10 अभ्यर्थियों की मौत का दावा किया गया है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने खुद इस मामले को लेकर अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।
बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर किया पोस्ट
बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा, ‘हेमंत सोरेन की कुव्यवस्था और जिद के कारण उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया की दौड़ अब ‘मौत की दौड़’ बन चुकी है। इस ‘मौत की दौड़’ में राज्य के 10 बेरोजगार युवा असमय काल की गाल में समा गए हैं। कई घरों के चिराग बुझ गए हैं, कई मां-बाप बेसहारा हो गए हैं।’
युवाओं को झुलसा देने वाली धूप में दौड़ाया जा रहा: मरांडी
मरांडी ने कहा, ‘अभ्यर्थियों को आधी रात से लाइन में खड़ा कर अगले दिन झुलसा देने वाली धूप में दौड़ाया जा रहा है। भर्ती केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधा का समुचित प्रबंध तक नहीं किया गया है। दौड़ के लिए चयनित मार्ग पर भी हेमंत सरकार के द्वारा पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था नहीं की गई है।’
उन्होंने कहा, ‘हेमंत जी को साढ़े 4 सालों तक युवाओं को बेरोजगार रखने के बाद भी तसल्ली नहीं मिली, तो वे अब युवाओं के जान लेने पर ही उतारू हो गए हैं। आज अभ्यर्थियों ने आवेदन देकर उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया की दौड़ में हो रही अव्यवस्था के संदर्भ में अवगत कराया। सरकार अविलंब मृत युवाओं के आश्रितों को मुआवजा तथा नौकरी उपलब्ध कराए। साथ ही, इस गंभीर मामले की न्यायिक जांच कराए।’
ये भी पढ़ें:
LPG Price Hike: देशभर में आज से बढ़े कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम, जानें नई कीमत
प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कब करेगी JJP? राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जानकारी