JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से केसी त्यागी का इस्तीफा, राजीव रंजन प्रसाद को सौंपी गई जिम्मेदारी


केसी त्यागी- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
केसी त्यागी

पटना: जनता दल (यूनाइटेड) यानी JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से केसी त्यागी ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की वजह निजी करणों को बताया गया। उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को जेडीयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है।

विशेष सलाहकार भी नियुक्त किया गया था

बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। जेडीयू के अनुभवी नेता त्यागी को मई 2023 में राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ ही विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया था। उनकी इस नियुक्ति के संबंध में जारी बयान में कहा गया था कि त्यागी के संगठनात्मक अनुभव का लाभ उठाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के प्रमुख नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है।

 

केसी त्यागी का इस्तीफा

Image Source : INDIATV

केसी त्यागी का इस्तीफा

ये भी पढ़ें- 

मनीष सिसोदिया का बड़ा दावा, “अभी हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव तो AAP जीतेगी सभी 70 सीटें”

शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने पर महाराष्ट्र में घमासान, “जूते मारो” आंदोलन की तैयारी; पर्यटकों के लिए बुरी खबर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *