यूपी: युवती से स्कॉर्पियो में गैंगरेप, बेहोशी की हालत में होटल ले जाकर भी किया दुष्कर्म


gangrape in lucknow- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
लखनऊ में युवती से गैंगरेप

लखनऊ में एक युवती से गैंगरेप की वारदात सामने आई है। तीन युवकों ने स्कार्पियो में उसके साथ गैंगरेप किया और फिर बेहोशी की हालत में होटल ले गए। वहां भी उसके साथ रेप किया और फरार हो गए। मामला गुरुवार, 28 अगस्त की शाम का है। जानकारी के मुताबिक युवती अपने दोस्त से मिलने लखनऊ आई थी। शिकायत के बाद चिनहट थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज से तीनों युवकों की पहचान हुई। इन आरोपियों के नाम हिमांशु सिंह, विनाम सिंह और विपिन सिंह है।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद आई थी लखनऊ

इंस्टाग्राम पर युवती की दोस्ती एक युवक से हुई थी, युवक से मिलने के लिए वो कानपुर से लखनऊ आई थी। यहां आने पर युवक ने उसे अपने दो दोस्तों से मिलवाया। तीनों युवक लड़की को स्कॉर्पियों से बाराबंकी रोड पर ले गए। पहले तो उसके साथ अपनी कार में गैंगरेप किया। फिर चिनहट इलाके के मटियारी स्थित होटल में ले जाकर वहां भी रेप किया। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर निकली युवती ने चिनहट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी विनय सिंह, ईनाम सिंह और विपिन सिंह के खिलाफ गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

डीसीपी ईस्ट लखनऊ, शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है जबकि, एक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर चिनहट पुलिस ने आरोपी विपिन और बिपिन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि विनय अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में टीमों को लगाया गया है।

 

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *