दिल्ली: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर गिरी गाज, पूछताछ के बाद ED की टीम ने घर से उठाया


Amanatullah Khan- India TV Hindi

Image Source : ANI
अमानतुल्लाह खान

नई दिल्ली: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी की टीम ने आज सुबह उनके घर पर छापा मारा था। पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने उन्हें घर से उठा लिया है और उन्हें लेकर जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली वक्फ बोर्ड केस में ईडी ने अमानतुल्लाह खान को हिरासत में लिया है। आज सुबह से ईडी की अमानतुल्लाह खान के घर पर रेड जारी थी। अमानतुल्लाह खान पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। 

आज सुबह क्या हुआ था?

दरअसल ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर ईडी की टीम रेड मारने के लिए पहुंची थी। हालांकि पहले अमानतुल्लाह खान ने ED टीम को घर में घुसने नहीं दिया क्योंकि ईडी के साथ लोकल पुलिस की टीम नहीं थी। फिर लोकल पुलिस को बुलाया गया। पुलिस की टीम ने आकर अमानतुल्लाह का गेट खुलवाया। जिसके बाद ईडी की टीम घर में दाखिल हुई और जांच शुरू की।

संजय सिंह और मनीष सिसोदिया का सामने आया था बयान

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था और लिखा था, ‘ED की निर्दयता देखिये। अमानतुल्लाह खान पहले ED की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है, घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गये। अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है।’

आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है और एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि ED का बस यही काम रह गया है। BJP के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो। तोड़ दो। जो टूटे नहीं, दबे नहीं, उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *