गलतियों के लिए बार-बार माफी मांगता रहता है आपका पार्टनर, ऐसे लगाएं पता कि सॉरी दिल से बोला जा रहा है या नहीं


Genuine VS Fake Apologies- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
Genuine VS Fake Apologies

कपल्स के बीच में हुए झगड़े को सुलझाने के लिए अक्सर एक पार्टनर को दूसरे पार्टनर से माफी मांगनी पड़ती है। झगड़ा सॉल्व करने के लिए एक पार्टनर अपनी गलती मान लेता है और दूसरा पार्टनर उसे माफ भी कर देता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कहीं आपके पार्टनर की माफी फेक यानी दिखावटी तो नहीं है? आइए कुछ ऐसे साइन्स के बारे में जानते हैं जिनकी मदद से पता लगाया जा सकता है कि माफी मांगने वाला शख्स सॉरी बोलकर महज दिखावा कर रहा है या फिर उसे सच में अपनी गलती का एहसास है। 

माफी मांगने के साथ बहाने बनाना

अगर आपका पार्टनर आपसे माफी मांगते समय बार-बार अपनी गलती को कोई न कोई बहाना बनाकर जस्टिफाई कर रहा है तो समझ जाइए कि उसे अपनी गलती पर कोई पछतावा नहीं है। वहीं, अगर आपका पार्टनर आपसे माफी मांगते हुए कहता है कि आगे से वो गलती रिपीट नहीं करेगा तो इसका मतलब है कि आपका पार्टनर दिल से आपको सॉरी बोल रहा है।

इमोशनली ब्लैकमेल करना

अगर आपका पार्टनर इस तरह की बातें करता है कि आपके माफ न करने पर वो कुछ कर बैठेगा तो जाने-अनजाने में आप अपने पार्टनर के इमोशनल ब्लैकमेलिंग का शिकार बन रहे हैं। दिल से मांगी जाने वाली माफी कभी भी इमोशनली ब्लैकमेलिंग के ऊपर निर्भर नहीं करती है। 

बार-बार वही गलती रिपीट करना

एक-दो बार नहीं, बार-बार एक ही गलती को रिपीट करना और फिर सॉरी कह देना। इसका मतलब है कि आपका पार्टनर झगड़े को अवॉइड करने के लिए सॉरी कह देता है। अगर उसे सच में अपनी गलती पर अफसोस होता तो वो बार-बार वही गलती रिपीट नहीं करता।

दोषी महसूस कराना

जब आपका पार्टनर आपसे माफी मांगने के बाद आपको ही दोषी ठहराने लग जाए तो समझ जाइए कि उसने सिर्फ बात को खत्म करने के लिए सॉरी बोला था। अगर माफी दिल से मांगी जाए तो गलती पर शख्स को पछतावा होता है।

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *