दिल्ली के नरेला इलाके में चली ताबड़तोड़ गोलियां, 3 लोगों को लगी गोली; एक की हुई मौत


नरेला इलाके में चली ताबड़तोड़ गोलियां- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
नरेला इलाके में चली ताबड़तोड़ गोलियां

राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नरेला इलाके में आज अंधाधुंध गोलियां चली हैं। घटना में एक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में दो लोगों ने गोलियां चलाई हैं।

आरोपी हुए फरार

पुलिस ने बताया कि गोली लगने के एक शख्स की जान चली गई है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह गैंगवार है या फिर आपसी रंजिश। पुलिस टीम और FSL की टीम मौके पर मौजूद है और जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक,यह घटना नरेला के हालापुर गांव में हुई है, जिसमें गोली लगने से स्थानीय वीर प्रॉपर्टी डीलर के संचालक के रूप में हुई है। प्रॉपर्टी डीलर फाइनेंस का काम करता था। 

पुलिस तलाश में जुटी

इस घटना के बाद से पुलिस ने आरोपियों की तलाश सरगर्मी से तेज कर दी है। कहा जा रहा कि आरोपी और मृतक दोनों पक्ष एक-दूसरे को जानते थे और दोनों के आमने-सामने ही ऑफिस थे।

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *