ग्रेटर नोएडा एनकाउंटर का वीडियो, चेन छीनने वाले 2 बदमाशों को पैर में गोली मारकर पुलिस ने पकड़ा


Encounter- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
एनकाउंटर के बाद आरोपी और पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और एक अपराधी के बीच एनकाउंटर का लाइव वीडियो सामने आया है। दिल्ली से सटे इलाके में ये अपराधी चेन छीनकर भागते थे। इस बार पुलिस के हत्थे चढ़ गए तो भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया तो भागकर एक बदमाष खंडहर में घुस गया। पुलिसकर्मी पीछे गए तो फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो आरोपी के पैर में गोली लग गई। इसके बाद वह मिन्नतें करने लगा। शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 में हुई। म्यु सेक्टर के पास हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है। यह शातिर चेन स्नेचर था और एमएलसी के बेटे के साथ भी चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे चुका था।

पुलिस के अधिकारी सुरक्षित

गनीमत रही कि इस मुठभेड़ में किसी पुलिस अधिकारी को चोट नहीं आई। पुलिस ने डीसीपी ने टीम के साथ कांबिंग के दौरान घर में घुसकर बदमाशों को पकड़ा। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तो दूसरा बदमाश भाग कर सेक्टर के अंदर घुस गया। काम्बिंग के दौरान दूसरे बदमाश के भी पैर में गोली मारकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, कई बार गोली चलने के कारण सेक्टर में रहने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया। डीसीपी, एसीपी, स्वाट टीम इंस्पेक्टर बीटा अल्फा ऐचछर समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।

जौनपुर में एक लाख का इनामी डकैत पकड़ाया

जौनपुर के सुल्तानपुर कस्बे में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती करे वाले गिरोह के सदस्यों के साथ यूपी एसटीएफ की टीम की गुरुवार सुबह मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में मुख्य आरोपियों में से 1 लाख का इनामी बदमाश मंगेश यादव पुत्र राकेश यादव बुरी तरह घायल हो गया। एनकाउंटर के बाद घटनास्थल से एसटीएफ की टीम ने एक पिस्टल 32 बोर व कारतूस, तमंचा 315 बोर, एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर व डकैती से संबंधित आभूषण को बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक घायल अभियुक्त मंगेश पर पहले से ही दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। 

(नोएडा से राहुल ठाकुर की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *