नागालैंड में भारी बारिश के चलते 6 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री रियो ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया


Nagaland Landslide- India TV Hindi

Image Source : PTI
नागालैंड में भूस्खलन

नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने गुरुवार को चुमौकेदिमा जिले में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इससे एक दिन पहले भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में छह लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात को मूसलाधार बारिश से चुमौकेदिमा जिले में कई मकान और राष्ट्रीय राजमार्ग-29 का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। 

रियो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजमार्ग-29 और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। वाहनों की आवाजाही को बहाल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि नागरिकों को कम से कम असुविधा हो और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल हो।’’ 

दीमापुर और राजधानी कोहिमा के बीच सड़क संपर्क टूटा

फेरिमा और पागला पहाड़ पर मंगलवार रात भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे दीमापुर और राजधानी कोहिमा के बीच सड़क संपर्क टूट गया। बुधवार को फेरिमा में एक महिला सहित छह लोगों के शव बरामद किए गए। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये तथा अस्पताल में भर्ती तीन घायलों को 5,400-5,400 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। रियो ने सामान्य स्थिति बहाल करने के उपायों पर चर्चा करने के लिए उपमुख्यमंत्री टीआर जेलियांग के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की भी अध्यक्षता की। 

कई लोग अभी भी लापता

मिट्टी का मलबा बहने से कई मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य सरकार राहत और बचाव प्रयासों के लिए केंद्र के साथ बातचीत कर रही है। रियो ने कहा, ”लगातार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े पैमाने पर हुई तबाही से बहुत चिंतित हूं। अधिकारी मौके पर जाकर स्थिति का आकलन कर रहे हैं और प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। राज्य सरकार तत्काल उपाय करने और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए भारत सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के साथ बातचीत जारी रखेगी।” उपमुख्यमंत्री टी.आर.जेलियांग ने कहा, “कल रात फेरिमा और पागला पहाड़ के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण आपदा के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिससे जान-माल का नुकसान हुआ। खोज एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है। आइए हम उन लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें जो अभी भी लापता हैं।”

(इनपुट- पीटीआई भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *