क्या आपके ड्राई और फ्रिजी बालों ने आपकी नाक में दम किया हुआ है? अगर कंघी से बालों को सुलझाते समय आपके बाल भी जरूरत से ज्यादा उलझते और टूटते हैं तो आपको दादी-नानी के कुछ घरेलू नुस्खों को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। ज्यादातर लोग अपने बालों को सिल्की बनाने के लिए शैंपू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप शैंपू में कुछ नेचुरल चीजों को मिलाएंगे, तो आप अपने बालों की फ्रिजीनेस को आसानी से दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…
मिक्स कर सकते हैं एलोवेरा जेल
ड्राई बालों से छुटकारा पाने के लिए आप अपने शैंपू में एक बड़ा स्पून एलोवेरा जेल मिक्स कर सकते हैं। एलोवेरा जेल में विटामिन ए और विटामिन सी की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है जो आपकी हेयर हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकती है। शैंपू में एलोवेरा जेल मिक्स कर अप्लाई करें और फिर हेयर वॉश कर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें।
असरदार साबित होगा एसेंशियल ऑइल
अगर आप चाहें तो अपने शैंपू में महज दो से तीन बूंद एसेंशियल ऑइल भी मिक्स कर सकते हैं। एसेंशियल ऑइल भी आपके बालों की फ्रिजीनेस को दूर करने में असरदार साबित हो सकता है। इस मिक्सचर की मदद से दो मुंहे बालों की समस्या को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है।
मिलाया जा सकता है शहद
शहद में पाए जाने वाले तमाम तत्व न केवल आपकी सेहत के लिए बल्कि आपकी स्किन और आपके बालों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। शैंपू में एक छोटा स्पून शहद मिक्स कर लीजिए और फिर इस मिक्सचर को अपने सिर पर अप्लाई कीजिए। इस तरह से शहद को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर आपके बालों में नमी बरकरार रहेगी और बालों का रूखापन दूर हो जाएगा।
कुल मिलाकर शाइनी और सॉफ्ट बाल पाने के लिए आप इनमें से किसी भी एक चीज को शैंपू में मिक्स कर इस्तेमाल कर सकते हैं। महज एक महीने के अंदर आपके बालों का रूखापन छूमंतर हो जाएगा।