बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने के धमकी, विदेशी नंबर से आया व्हाट्सएप मैसेज


बजरंग पूनिया- India TV Hindi

Image Source : PTI
बजरंग पूनिया

सोनीपत: देश के स्टार पहलवान और अब किसान कांग्रेस के वर्किंग चेयरमैन बजरंग पुनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें व्हाट्सएप मैसेज के जरिए मिली है। व्हाट्सएप पर उन्हें विदेशी नंबर से मैसेज आया है जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। 

संदेश में लिखा गया बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नहीं होगा ये हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम दिखा देंगे हम क्या चीज़ हैं। जहां शिकायत करनी है कर लो ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है। बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस  मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुए पूनिया

बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने राजनीति के अखाड़े में उतरते हुए शुक्रवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने विनेश और बजरंग को पार्टी की सदस्यता दिलाई।  कांग्रेस में शामिल होते ही पार्टी ने बजरंग पुनिया को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

कांग्रेस ने बजरंग पुनिया को किसान प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। कांग्रेस की तरफ से जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया  कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।

रिपोर्ट-सन्नी, सोनीपत

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *