चंडीगढ़ में हैंड ग्रेनेड से ब्लास्ट, तीन अज्ञात हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम


chandigarh, blast- India TV Hindi

Image Source : FILE
चंडीगढ़ में हैंड ग्रेनेड से ब्लास्ट

चंडीगढ: चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में तीन अज्ञात हमलावरों ने हैंड ग्रेनेड से ब्लास्ट को अंजाम दिया है। वारदात के बाद तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक तीनों हमलावरों सेक्टर-10 में एक मकान के पास हैंड ग्रेनेट से ब्लास्ट किया। हैंड ग्रेनेड से ब्लास्ट होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि हमलावरों की संख्या तीन थी और वे हैंड ग्रेनेड फेंककर भाग निकले।

बताया जाता है कि सेक्टर-10 के मकान नमंबर 575 में हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक तीन हमलावर ऑटो में आए और हैंड ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए। वहीं मौके पर पहुंची सीएफएसएल की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि पुलिस को शाम 5.30 बजे सूचना मिली की कोठी नंबर 575 पर कोई जलती हुई छोटी चीज फेंकी गई है। वह बहुत जोरदार आवाज़ के साथ फट गई। शिकायतकर्ताओं के 112 कॉल आये थे। उन्होंने कहा, “जब हम पहुंचे तो दिखा कि यह कोई छोटी चीज थी जो दबाव से फटी थी। वह एक छोटा सा विस्फोट था। भगवान की कृपा से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।”

पुलिस ने बताया कि खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है। कुछ गमले जो गार्डन में रखे हुए थे, उन्हें भी नुकसान हुआ है। जांच जारी है। एसएसपी ने बताया कि सीएफएफएल टीम मौके पर पहुंच चुकी है। सारे अधिकारी मौजूद हैं। जांच जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस घटनास्थल की घेराबंदी कर मौके पर जांच कर रही है। अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि यह कोठी किसी एनआरआई की है। इस धमाके की वजह से आसपास के कोठियों के शीशे भी चटक गए। बम निरोधक दस्ता पहुंचकर जांच कर रहा है। (इनपुट-आईएएनएस)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *