‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं’, केजरीवाल की जमानत पर AAP नेताओं का रिएक्शन आया सामने; देखें किसने क्या कहा


केजरीवाल को मिली जमानत।- India TV Hindi

Image Source : PTI
केजरीवाल को मिली जमानत।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। CBI मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज सुबह अपना फैसला सुनाया। वहीं केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आप नेताओं के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। यहां देखें किसने क्या कहा है… 

मनीष सिसोदिया ने बाबा साहेब को किया नमन

आप नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘झूठ और साजिशों के खिलाफ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है। एक बार पुनः नमन करता हूं, बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुक़ाबले मज़बूत कर दिया था।’

आतिशी ने कहा- सत्यमेव जयते

आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने केजरीवाल की जमानत के बाद एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘सत्यमेव जयते.. सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।’

राघव चड्ढा ने दी बधाई

आप नेता राघव चड्ढा ने भी अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘Welcome back Arvind Kejriwal, we missed you! सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं! अंततः माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को जेल की बेड़ियों से आजाद करने का फैसला सुना दिया है। माननीय Supreme Court का शुक्रिया!’

एनसीपी नेता शरद पवार ने दिया बयान

केजरीवाल को मिली जमानत से एक बात स्पष्ट हो गया है कि आज भी देश में लोकतंत्र की जड़े मजबूत है। इतने दिनों की लड़ाई आज सत्य के रास्ते कामयाब हुई। अधर्म के रास्ते किसी को खत्म करने की कोशिश उस देश में कामयाब नहीं हो सकती जहां लोकतंत्र बुलंद है, यह बात केजरीवाल को मिली जमानत से पक्की हो गई।

संजय सिंह का आया बयान

आप नेता संजय सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘लोकतंत्र में तानाशाही नही चलेगी-नहीं चलेगी। झुकते हैं तानाशाह लड़ने वाला चाहिए। मोदी की अत्याचारी हुकूमत अरविंद केजरीवाल के हौसलों को नहीं तोड़ पाई। जेल के ताले टूट गये अरविंद केजरीवाल छूट गये। झूठ का पहाड़ गिर रहा है, ED, CBI और BJP के झूठे केस का पर्दाफाश हो चुका है। सत्यमेव जयते!’

यह भी पढ़ें-

अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, CBI के केस में सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

दिल्ली में गिरी घर की दीवार, मलबे में दबे कई लोग, 2 लोगों की बचाई गई जान

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *