आप की अदालत: ‘हम जान भी कुर्बान करने को तैयार, लड़ेंगे लड़ाई’, पीएम मोदी को लेकर ऐसा क्यों बोले महमूद मदनी?


आप की अदालत में महमूद मदनी- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
आप की अदालत में महमूद मदनी

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी इंडिया टीवी के ‘आप की अदालत’ कार्यक्रम में शामिल हुए। महमूद मदनी से इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने कई धारदार सवाल किए। महमूद मदनी ने इन सवालों का सामना किया। मालूम हो कि मौलाना महमूद मदनी जमीयत उलमा हिंद हलाल ट्रस्ट के प्रमुख भी हैं।

PM मोदी के लिए जान भी कुर्बान करने को तैयार- मदनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सवाल पर मौलाना मदनी ने कहा, ‘मेरे देश के प्रधानमंत्री की अगर कहीं बाहर के मुल्कों में इज्जत हो रही है, तो वह देश की इज्जत हो रही है। यहां हम उनकी नीतियों से पूरा मतभेद भले ही रखते हों, बहस (Disagreement) हों, लेकिन देश के बाहर जाने पर अगर कोई उनकी बेइज्जती करने की कोशिश करे तो हम जान भी कुर्बान करने को तैयार हैं, लड़ाई लड़ेंगे।’

पीएम मोदी की आलोचना पर क्या बोले मदनी?

जब उनसे पूछा गया कि विदेशी धरती पर कुछ नेता प्रधानमंत्री मोदी की यह कहकर आलोचना क्यों करते हैं कि मुसलमानों पर अत्याचार हो रहे हैं? इस पर मौलाना मदनी ने कहा, ‘ये तो मैं भी कहूंगा। जो समस्याएं हैं उनको हल करने की कोशिश नहीं होगी, तो यहां भी रोऊंगा, बाहर भी रोऊंगा, रोना तो मुझे पड़ेगा।’ 

बनाई जा रही है खास धारणा

मदनी ने कहा, ‘एक तरफ मीडिया के जरिए एक खास धारणा बनाई (Perception Create) जा रही है। अगर जरूरी सुधार नहीं होगा, सुधार के लिए प्रयास नहीं होंगे, सरकार, मीडिया और सिविल सोसायटी की मुल्क के साथ ये दोस्ती तो नहीं है, इसे गद्दारी समझूंगा। परिस्थिति ही खराब है। इसे हम सबको मिलकर बदलना होगा।’

यूपी के लॉ एंड ऑर्डर पर भी बोले मौलाना मदनी

मौलाना मदनी ने पीएम मोदी के साथ ही सीएम योगी के सवालों पर भी अपनी खुलकर राय दी है। यूपी में योगी सरकार में कानून व्यवस्था के सवाल पर मौलान ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर को सख्ती से ठीक रखना चाहिए लेकिन उस एक्शन को करने की एक सीमा होनी चाहिए। अगर उस सीमा को लांघा जाए तो ये सही नहीं है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *