बारामुला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी, दो आतंकी ढेर


Encounter has started at Baramulla Police and security forces KILLED ONE MILITANT- India TV Hindi

Image Source : PTI
बारामुला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर

जम्मू कश्मीर के बारामुला में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है। दरअसल चक टप्पर क्रीरी पट्टन इलाके में यह मुठभेड़ देखने को मिली है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसे लेकर कहा कि पुलिस और सुरक्षाबल काम पर लगे हुए हैं। इस एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जिसकी अबतक पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि इलाके में अब भी गोलीबारी जारी है। आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी। बता दें कि एक तरफ जहां बारामुला में एनकाउंटर शुरू हो चुका है। वहीं किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जेसीओ समेत दो जवान शहीद हो गए हैं।

किश्तवाड़ के एनकाउंर में दो सैन्यकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने छतरू क्षेत्र के नैदघाम इलाके में घेराबंदी करके एक तलाशी अभियान शुरू किया और इस दौरान ही मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि छतरू पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वनक्षेत्र में सुरक्षा बलों के तलाशी दलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। ]

क्या बोले अधिकारी

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के चार जवान घायल हो गए और उनमें से दो जवान जेसीओ नायब सूबेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सेना ने भी दो जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है। सेना ने कहा, ‘‘व्हाइट नाइट कोर के जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) और सभी रैंक के जवान, बहादुरों के बलिदान को सलाम करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’ इससे पहले, सेना ने कहा था कि जवानों का आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ और अपराह्ल करीब साढ़े तीन बजे मुठभेड़ शुरू हुई।’’ 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *