बिहार में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 9 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर; देखें लिस्ट


9 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर।- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
9 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर।

पटना: बिहार सरकार ने एक बार फिर से कई आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला,  9 आईपीएस अधिकारियो का हुआ तबादला, गृह विभाग ने तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है। लगातार दूसरे दिन बिहार में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इससे पहले कल 12 सितंबर को बिहार के 29 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था।

इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

बता दें कि जिन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें एस रविंद्रन को राज्य खेलकूद प्राधिकरण राजगीर खेल अकादमी के महानिदेशक का प्रभार दिया गया है। वहीं पंकज दराद को एटीएस के नए एडीजी के साथ विशेष निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अमित कुमार जैन को कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग का एडीजी बनाया गया है। इसके अलावा सुंधाशु कुमार को असैनिक सुरक्षा का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। आईपीएस सुनील कुमार एडीजी विशेष शाखा बनाए गए हैं। कमल किशोर सिंह को बजट, अपील कल्याण का महानिदेशक बनाया गया है। पारस नाथ सीआईडी के एडीजी बनाए गए हैं। इनके अलावा एम आर नायक को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का एडीजी बनाया गया है। वहीं आईपीएस किम को पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

12 सितंबर को भी हुआ था तबादला

इससे पहले नए डीजीपी की तैनाती के बाद 12 सितंबर को 29 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। इस दौरान, 15 जिलों के एसपी भी बदले गए थे। राजधानी पटना के तीनों सिटी एसपी बदल दिए गए। इसके अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा के सिटी एसपी का तबादला कर दिया गया। बिहार में जिन जिलों के एसपी बदले गए, उनमें नालंदा, नवादा, बक्सर, पूर्णिया, कटिहार, समस्तीपुर, शिवहर, गोपालगंज, जमुई, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, लखीसराय जिले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- 

नीतीश ने राबड़ी के सामने जोड़े थे हाथ? JDU ने वीडियो मांगा तो तेजस्वी की पार्टी ने कर दिया पेश

डॉक्टर और उसके 2 साथियों ने की रेप की कोशिश, नर्स ने काट दिया प्राइवेट पार्ट; खेत में छिपकर बचाई जान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *