‘स्पर्म डोनर’ तो कभी ‘ड्रीम गर्ल’ बन ऐसे जीता दर्शकों का दिल, रियल लाइफ में भी कर चुके हैं ये कारनामा


Ayushmann Khurrana- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
आयुष्मान खुराना के मशहूर किरदार

आयुष्मान खुराना आज 14 सितंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंडस्ट्री में 13 साल गुजार चुके बॉलीवुड के विक्की डोनर ने अपनी जिंदगी में कई तरह के उतार-चढ़ाव देख चुके हैं, लेकिन आज तक कभी हार नहीं मानी है। उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाये हैं और हर रोल में दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की है। अभिनेता के तौर पर करियर शुरू करने से पहले आयुष्मान वीजे और एंकर भी रह चुके हैं। एक्टिंग के अलावा उन्हें सिंगिंग में भी महारत हासिल है और अभी तक कई फिल्मों में उनकी आवाज सुनाई दी है। आयुष्मान खुराना के बारे में आज हम कुछ ऐसा बताने वाले हैं, जिसके बारे में शायद बहुत काम लोग जानते हैं।

हर किरदार में छा चुके आयुष्मान

बॉलीवुड स्टार बनना आयुष्मान खुराना के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन MTV के शो ‘रोडीज 2’ का विनर बनाते ही उनकी किस्मत चमक गई। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया जिसे शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया था। उनकी पहली ही फिल्म से दर्शक उनकी एक्टिंग से इंप्रेस हो गया थे और उसके बाद आयुष्मान खुराना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘विक्की डोनर’ तो कभी ‘ड्रीम गर्ल’ बन दर्शकों का दिल जीत लिया।

आयुष्मान खुराना ने रियल लाइफ में किया स्पर्म डोनेट

ऑनस्क्रीन स्पर्म ही नहीं बल्कि आयुष्मान खुराना ने रियल लाइफ में भी स्पर्म डोनेट किया है और ये बात बहुत ही कम लोग ही जानते हैं। बता दें कि इंडिया टुडे के इवेंट में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान ने खुद रिवील किया था कि एमटीवी रोडीज के ऑडिशन के दौरान उन्हें स्पर्म डोनेट करने का टास्क दिया गया था और उन्होंने इस टास्क को पूरा भी किया था। आयुष्मान ने टास्क जीतने के इलाहाबाद में स्पर्म डोनेट किया था।

आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म

‘विक्की डोनर’, ‘दम लगाके हईसा’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘मेरी प्यारी बिंदू’, ‘बधाई हो’, ‘अंधाधुंध’ और उनकी मोस्ट लविंग कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में अपने बेहतरीन करिदार से लोगों का दिल जीतने वाले आयुष्मान खुराना जल्द ही ‘बधाई हो 2’ में नजर आने वाले हैं जो 15 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली है। ‘बॉर्डर 2’ और ‘भूतियापा’ में भी आयुष्मान खुराना लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में उन्हें ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में भी देखा गया था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *