Wife Appreciation Day 2024: आपकी हर अदा पर फ़िदा होगी पत्नी बस ऐसे कराएं स्पेशल फील, महंगे गिफ्ट्स से नहीं है कोई कनेक्शन


Wife Appreciation Day- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
Wife Appreciation Day

पति पत्नी के रिश्ते की बुनियाद प्यार, भरोसे और विश्वास पर टिकी होती है। यह रिश्ता खिचड़ी की तरह होता है जो धीरे धीरे पकता है। अपनी पत्नी को विशेष महसूस कराने के लिए, आपको महंगे उपहार देने की आवश्यकता नहीं है। महंगे उपहार की बजाय आप उन्हें प्यार, सम्मान, और ध्यान दें। देशभर में 15 सितंबर को वाइफ एप्रिसिएशन डे (Wife Appreciation Day) मनाया जाता है। चलिए वाइफ एप्रिसिएशन डे के मौके पर हम जानते हैं किन टिप्स से आप अपनी वाइफ को हमेशा खुश रख सकते हैं

 

पत्नी को खुश करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो:

  • मान-सम्मान दें: पति पत्नी के रिश्ते में मान सम्मान और भरोसा होना सबसे ज़रूरी है।आप अपनी पत्नी को हर महीने डिनर पर लेकर जाएं चाहे न जाएं लेकिन उनके आत्मसम्मान की रक्षा करना आपका कर्तव्य है।सिर्फ अकेले में ही नहीं बल्कि दोस्तों, रिश्तेदारों के सामने भी पत्नी की मान-सम्मान की रक्षा करें। इससे   उन्हें कोई भी हल्के में नहीं लेगा और हर कोई सलीके और इज़्ज़त से पेश आएं।

  • ज़रूरतों का रखें ख्याल: पत्नी वर्किंग हो चाहे गृहणी उसकी ज़रूरतों का ख्याल रखना आपकी ज़िम्मेदारी है। अगर आपकी पत्नी वर्किंग है और कभी कोई चीज़ नहीं मांगती तब भी उनके लिए पैड्स, साड़ी या फिर बैग खरीदें।पत्नी अगर गृहणी हैं तो आपकी ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है आप उन्हें ऐसा कम्फर्ट दें कि अगर कोई चीज़ उनके पास न हो तो वो आपसे बेझिझक मांग सकें।

  • घर के काम में करें मदद: पूरा दिन बीत जाता है लेकिन घर का काम खत्म नहीं होता है।बावजूद इसके महिलाओं को अक्सर यही सुनने मिलता है कि घर में रहती हो क्या करती हो…ऐसे में आप ऐसे पार्टनर बनें जो वाइफ के साथ घर के काम में हाथ बटातें  हैं।जब भी आपके पास समय हो घर के कुछ काम आप कर लें।यकीन मानिए ऐसा करने से पत्नी के दिल में आपके लिए प्यार और इज़्ज़त दोनों बढ़ जाएगी। 

  • प्यार भरे नोट्स लिखें: आपकी पत्नी को शॉपिंग कराएं चाहें नहीं लेकिन उसके लिए प्यार भरे नोट्स ज़रूर लिखें। हाथों से लिखी हुई चिट्ठियों की तुलना महंगे गिफ्ट्स से हो ही नहीं सकती है क्योंकि वे अनमोल होते हैं।

  • पसंद का ध्यान रखें: हमने परिवेश में ज़्यादातार यही देखा है कि महिलाएं पूरी लाइफ पति और बच्चों की पसंद और नापसंद में गुज़ार देती हैं और अपनी पंसद ही भूल जाती हैं।इसलिए आप अपनी पत्नी के लिए वो पति बनें जो अपनी पत्नी की छोटी से छोटी पसंद का ख्याल रखते हैं।

  • सुन्दरता की तारीफ करें: अपनी पत्नी की सुंदरता की तरफ करना न भूलें, महिलाओं को तारीफ खूब पंसद आती है।लेकिन वो झूठी तारीफ तुरंत भाप लेती हैं इसलिए उनके साथ चालकी करने की कोशिश न करें। कम कहें लेकिन दिल से कहें वो आपके भावनाओं को ज़रूर समझेंगी

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *