पीएम मोदी को क्या कोविड काल में हुआ था कोरोना? मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खोला राज


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव- India TV Hindi

Image Source : FILE-PTI
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन यादन ने दावा किया कि पीएम मोदी ने व्यक्तिगत चर्चा में खुद बताया था कि उन्हें कोविड काल में कोरोना नहीं हुआ। मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन जिन्होंने उस कठिन समय में जीवन जिया जब सबको कोविड हो रहा था। 

शंख बजाने के कारण पीएम मोदी को नहीं हुआ कोरानाः मोहन यादव

मोहन यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को कोविड नहीं हुआ। उसका कारण क्या है व्यक्तिगत चर्चा में उन्होंने खुद ने बताया था। वह रोज शंख बजाते थे। शंख ध्वनि करने का भी हमारा प्राचीन इतिहास है। इससे फेफड़े मजबूत होते हैं। जिनके फेफड़े मजबूत हैं उसके पास कोविड नहीं भटकता। कोराना काल में जिन लोगों को सांस के अंदर की कठिनाई थी उन्हें ही कोविड में मार पड़ी थी।

‘स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा’ का शुभांरभ

इससे पहले मोहन यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर आज भोपाल में आयोजित सफाई मित्रों के सम्मेलन में सहभागिता कर ‘स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा’ का शुभांरभ किया। कार्यक्रम में सफाई मित्रों और स्वच्छता चैंपियन्स को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। सीएम ने कहा कि गत वर्षों में भोपाल के सफाई मित्रों को स्वच्छता सर्वेक्षण में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक सफाई मित्र को 5,000 रुपये मान राशि प्रोत्साहन स्वरूप देने के लिए नगर पालिक निगम, भोपाल के खाते में धनराशि अंतरित की गई। 

इस अवसर पर  उन्होंने ‘स्वस्थ व समर्थ मध्यप्रदेश’ की दिशा में एक और महत्त्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए आमजन को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ 50 जिला चिकित्सालयों में स्थापित ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों’ का भी शुभांरभ किया। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *