घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को सतर्कता दिखाते हुए सपाट ओपनिंग की। कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने निगेटिव रुख के साथ शुरुआत की। एनएसई निफ्टी 0.05% बढ़कर 25,396.35 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 22 अंक या 0.03% बढ़कर 83,010 पर खुला। इसके अलावा, व्यापक सूचकांक हरे निशान में खुले। बैंक निफ्टी इंडेक्स 42 अंक बढ़कर 52,195 पर खुला।
टॉप गेनर, टॉप लूजर
कारोबार के दौरान निफ्टी 50 में ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डिवीज लैबोरेटरीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अपोलो हॉस्पिटल्स टॉप गेनर्स रहे। इस बीच, 17 सितंबर को निफ्टी 50 में टाटा मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, टीसीएस, मारुति सुजुकी और आयशर मोटर्स प्रमुख लूजर स्टॉक्स के तौर पर उभरे। इसके अलावा, एनएसई ने 17 सितंबर, 2024 को बिरलासॉफ्ट, जीएनएफसी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, आरती इंडस्ट्रीज, बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, ग्रेन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर और आरबीएल बैंक को एफएंडओ प्रतिबंध सूची में शामिल किया है।
कच्चे तेल की कीमतें
मंगलवार सुबह डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की कीमतें 0.47% बढ़कर 70.42 डॉलर हो गईं, जबकि ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें 0.16% बढ़कर 72.87 डॉलर हो गईं। उधर, अमेरिकी डॉलर सूचकांक (डीएक्सवाई), जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मूल्य पर नज़र रखता है, 0.01% बढ़कर 100.72 पर पहुंच गया।
अपडेट जारी है…