फिरोजाबाद: जिले के नौशेरा में एक घर में स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि आस-पास के कई घर गिर गए। हादसे के बाद कई लोग घर के मलबे में दब गए। अभी भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि धमाके के बाद कई घर गिर गए, जिस वजह से लोग मलबे के नीचे दब गए। अभी तक 10 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिसमें से 4 की मौत हो गई है, जबकि 6 घायल हैं।
रेस्क्यू अभियान जारी
आगरा रेंज के IG दीपक कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है, अभी यहां मौजूद लोगों का कहना है कि मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं। SDRF की टीम भी मौके पर पहुंच रही है। हम तेजी से बचाव अभियान चला रहे हैं। जो भी बेस्ट हो सकता था, वो हम लोग कर रहे हैं। लोगों को जो सदमा लगता है, उससे राहत देने की कोशिश की जा रही है।
बिना लाइसेंस के किया गया स्टोरेज
उन्होंने बताया कि इस गांव में स्थित एक घर में पटाखे का स्टोरेज किया जा रहा था, जहां विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के प्रभाव से अगल-बगल के घर भी गिर गए हैं। अभी तक 10 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई है और जबकि 6 लोगों का इलाज चल रहा है। रिहायशी इलाकों इस तरह के गोदाम का लाइसेंस नहीं दिया जाता है। इसके नाम पर स्टोरेज का लाइसेंस गांव से काफी दूर एक जगह पर दिया गया था। इस तय जगह पर कोई लाइसेंस नहीं दिया गया था।
की जाएगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। जो भी गलत करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हमारा पहला काम लोगों को बचाना है, जो भी लोग हैं उनको रेस्क्यू किया जाए। इसके बाद फिर जांच करके कार्रवाई की जाएगी।”
यह भी पढ़ें-
18 सितंबर को गाजियाबाद में होंगे CM योगी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले रूट देख लें